Advertisement

'मम्मी... उतार दो...' पैराग्लाइडिंग के दौरान चीखती-रोती महिला का वीडियो वायरल

विपिन कुमार साहू के 'लैंड करा दे' वीडियो वायरल होने के बाद अब पैराग्लाइडिंग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला खूब चिल्लाती हुई नजर आ रही है.

चीखती-चिल्लाती महिला चीखती-चिल्लाती महिला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

ऊंचाई से बहुत लोगों को डर लगता है. इसी डर के बीच कई लोग पैराग्लाइडिंग करने लगते हैं, लेकिन मामला इतना बिगड़ जाता है और चीखने-चिल्लाने का वीडियो वायरल हो जाता है. अब एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह चिल्ला रही है कि प्लीज मुझे उतार दो... मम्मी... उतार दो...

हिमाचल प्रदेश के मनाली में उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले विपिन कुमार साहू के 'लैंड करा दे' वीडियो वायरल होने के बाद अब पैराग्लाइडिंग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला खूब चिल्लाती हुई नजर आ रही है और अपने साथी को बार-बार लैंड कराने की विनती कर रही थी.

Advertisement

इस वीडियो में एक महिला पैराग्लाइडिंग से शुरू होते ही चिल्लाने लगी प्लीज मुझे उतार दो.. हालांकि साथ में मौजूद शख्स हौसला देने की कोशिश करता है, लेकिन महिला चिल्लाती रहती है और कहती है कि प्लीज मम्मी हमें उतार दो. पूरे पैराग्लाइडिंग के दौरान महिला चीखती और रोती रही.

इस पहले एक और महिला का पैराग्लाइडिंग करते वक्त चीखने-चिल्लाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है- मम्मी, भइया जल्दी उतार दो. इसके बाद गाइड उस महिला से लंबी सांस लेने को कहता है लेकिन डर की वजह से उस महिला की हालत खराब होती दिख रही है.

महिला रोते-चिल्लाते हुए कहती है- मेरे हाथ-पैर कांप रहे हैं, अगर तुम चाहो तो एक हजार रुपये ले लेना, लेकिन जल्दी से इस राइड को खत्म कर दो. वह आगे कहती है- मैं अपनी आंखें नहीं खोल पाऊंगी, अगर मैंने ऐसा किया तो नीचे गिर जाऊंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement