Advertisement

रिन्यू करने के लिए भेजा Passport, खोलते ही उड़े अधिकारियों के होश, अंदर लिखा था...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पासपोर्ट अधिकारियों के पास रिन्यूवल के लिए आया एक पासपोर्ट है जिसमें अंदर जो कुछ लिखा है उसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों ने वीडियो पर ढेरों कमेंट किए हैं.

फोटो- Twitter @DPrasanthNair फोटो- Twitter @DPrasanthNair
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो कभी हंसा देती हैं तो कभी डरा देती हैं. इनमें कई बार लोगों की नादानी के चलते हुए बड़े नुकसान के किस्से भी चर्चा में आते हैं. हाल में ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सामने आए वीडियो में एक शख्स का पासपोर्ट है. 

इसे किसी ने रिन्यू करने के लिए दफ्तर में भेजा है लेकिन इसे खोलकर देखा जाता है तो अलग- अलग देशों के वीजा स्टैंप नहीं बल्कि कुछ और ही देखने को मिलता है. इसमें तो दुनियाभर कर फोन नंबर लिखे हैं. दफ्तर में लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो से साफ है कि पासपोर्ट के मालिक के घर में किसी ने ये बेवकूफी की है और उसे इस बात की जानकारी भी नहीं. कुछ मिलाकर अब उसे नया पासपोर्ट बनवाना होगा.

Advertisement

वीडियो को  @DPrasanthNair नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'एक बुजुर्ग सज्जन ने रिन्यूवल के लिए अपना पासपोर्ट जमा किया. लेकिन उसके घर में किसी ने इस पासपोर्ट के साथ क्या किया है, इसकी उसे जानकारी भी नहीं है. ये देखने के बाद अधिकारी अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं. पासपोर्ट में सब मलयालम में है लेकिन समझ आ रहा है.'

पासपोर्ट का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- सोचिए आप विदेश यात्रा करने वाले हों. सारी तैयारियां पूरी हों और इमीग्रेशन अधिकारी इसपर स्टैंप लगाने के लिए इसे खोले और ये सब देखे तो क्या होगा? वहीं किसी और ने मजे लेते हुए लिखा- इस शख्स को कभी ट्रैवल करने का मौका नहीं मिला तो इसके घरवालों ने सोचा होगा कि पन्ने क्यों ही खाली छोड़े जाएं, इसपर हिसाब- किताब और फोन नंबर ही लिख लिया जाए.

Advertisement

वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पासपोर्ट का मिसयूज एक अपराध है. कुछ साल पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने ऐसा ही किस्सा शेयर किया था जिसमें एक बेटे ने अपने पिता के पासपोर्ट पर ढेर सारी ड्राइंग बना दी थी. 

बताते चलें कि पासपोर्ट सरकार द्वारा जारी किया गया एक डॉक्युमेंट है जो किसी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है, और उन्हें इंटरनेश्नल ट्रैवल करने की अनुमति देता है. भारत में विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट जारी करता है. ये भारतीय नागरिकता का प्रमाण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement