Advertisement

सड़क पर 'बरसे नोट' तो भीड़ ने लूटे, VIDEO देख लोगों की पहचान कर रही पुलिस

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में हाइवे से गुजर रहे एक ट्रक से अचानक पैसों का बैग गिर गया. जिसके बाद पूरी सड़क में पैसे ही पैसे बिखर गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग कैश को उठाते दिख रहे हैं.

फोटो सौ. (इंस्टाग्रान स्क्रीनशॉट- demibagby) फोटो सौ. (इंस्टाग्रान स्क्रीनशॉट- demibagby)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • हाइवे से गुजर रहे ट्रक से गिरे नोट ही नोट
  • लोग कैश को उठाकर हवा में उछालने लगे
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में शुक्रवार को हाइवे पर एक ट्रक से पैसों का बैग गिरने के बाद वहां गाड़ियों की कतार लग गई. जिसके बाद हर कोई पैसे उठाने के लिए अपनी-अपनी गाड़ियों के बाहर आ गया.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अमेरिका की पुलिस और FBI अब वायरल VIDEO देखकर पैसे लूटने वाले लोगों की पहचान कर रही है और पैसे नहीं लौटाने पर ऐसे लोगों पर आपराधिक मामले चलाए जा सकते हैं.

Advertisement

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग सड़कों पर पड़े कैश को उठा रहे हैं. कुछ लोग खुश हो रहे हैं और इसे हवा में भी उड़ा रहे हैं.

डेली स्टार में छपी एक खबर के मुताबिक, यह घटना शु्क्रवार सुबह 9:15 बजे की है, जब एक ट्रक सैन डिएगो से फेडरल डिपोजिट इंश्योरेंस कॉर्प की ओर जा रहा था. ट्रक में रखे कई बैग अतामक से फट गए और बीच सड़क पर ही कैश का ढेर लग गया. वीडियो में देखा जा सकती है कि दूर-दूर तक लोग कैश को उठाने में लगे हैं और दोनों हाथों में लेकर उसे हवा में भी उछाल रहे हैं.

डेमी बैगबी नाम की एक महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देख सकते हैं कि जहां ट्रक से कैश गिरा है वहां काफी सारी गाड़ियां रुकी हुई हैं. इसमें डेमी ने भी नोटों को उठाया हुआ है. कैश हाथों में लेकर वो कह रही हैं, “यह सबसे शानदार चीज है, जो अब तक मैंने देखी है. हर कोई सड़क से कैश उठाने के लिए अपनी कार रोक रहा है.”

Advertisement

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कैश लौटाने की अपील की है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस घटना में कितने पैसे गंवाएं हैं. कई लोगों ने शुक्रवार दोपहर तक सड़कों से उठाए कैश को कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) को वापस कर दिया था. उन्होंने कहा कि लोगों ने काफी मात्रा में कैश उठा लिया था और वे उसे लौटा भी रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई पैसे रखते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना के दो घंटों के बाद हाइवे को खोल दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement