Advertisement

पत्नी के प्यार में बेकरार शख्स ने उठाया ऐसा कदम, बीच समंदर हो गया अरेस्ट!

वियतनाम का रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी से मिलने के लिए रबर की कश्ती में निकल पड़ा. वो समुद्र के रास्ते थाईलैंड से मुंबई पहुंचना चाहता था. लेकिन रास्ते में ही उसे पकड़ लिया गया.

पत्नी से मिलने के लिए रबर की कश्ती में निकला शख्स (Credit- Third Naval Area Command of the Royal Thai Navy) पत्नी से मिलने के लिए रबर की कश्ती में निकला शख्स (Credit- Third Naval Area Command of the Royal Thai Navy)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • पत्नी से मिलने के लिए समुद्र में रबर की कश्ती लेकर उतरा शख्स
  • कोविड की वजह से अपनी पत्नी से दो सालों से था दूर

एक शख्स इंडिया में रह रही अपनी पत्नी से मिलने के लिए थाइलैंड से रबर की कश्ती में निकल पड़ा. वो दो हफ्तों तक समुद्र में सफर करता रहा. थाइलैंड की तट से 50 मील दूर निकल गया. तब जाकर उसके बारे में थाई नेवी को पता चला. उसे बचाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

इस शख्स का नाम हो होआंग हुंग है. वो वियतनाम का रहने वाला है. फुकेत द्वीप के थाई हॉलिडे आइलैंड से उसने अपने सफर की शुरुआत की. वो समुद्र के रास्ते लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई में रह रही अपनी पत्नी से मिलना चाहता था. वो रबर डिंगी में पानी और इंस्टेंट नूडल्स लेकर अपने सफर पर निकल पड़ा था. हालांकि उसके पास कोई नेविगेशन सिस्टम नहीं था.

Advertisement

होआंग, थाइलैंड से लगभग 80 किलोमीटर दूर सिमिलन द्वीप समूह के करीब पहुंच गया था. जहां उसे कुछ मछुआरों ने देखा और फिर नेवी के समुद्री सुरक्षा इकाई को इसके बारे में बताया. जिसके बाद नेवी के जवानों ने उसे बचा लिया.

थाई मेरीटाइम इंफोर्समेंट कमांड सेंटर के कैप्टन पिचेट सोंगटान के मुताबिक हुंग ने कहा है कि वो अपनी पत्नी के पास जाने की कोशिश कर रहा था, जो कि मुंबई में काम करती है. वो कोविड की वजह से अपनी पत्नी से दो सालों से दूर है.

पिचेट ने कहा- शख्स के पास कोई मैप, कंपास, जीपीएस या कपड़े नहीं थे. उसके पास सिर्फ लिमिटेड पानी था.

होआंग पहले तो बैंकॉक गया था. लेकिन वहां उसे पता चला कि बिना विजा के वो वहां से इंडिया नहीं जा सकता है. इसके बाद वो बस से फुकेत पहुंचा. जहां उसने एक कश्ती खरीदा.

Advertisement

होआंग फुकेत तट से 5 मार्च को निकल गया था. लेकिन विपरीत दिशा से चल रही हवा के बीच वो फंस गया. इसकी वजह से 2 हफ्तों में वो बहुत कम ही दूरी तय कर पाया और उसे ढूंढ निकाला गया.

थाई अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए होआंग को फुकेत लाया गया है. पिचेट ने कहा- हमने वियतनाम और भारत के एंबेसी को कॉन्टैक्ट किया है, लेकिन अभी तक कहीं से जवाब नहीं मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement