Advertisement

VIRAL: बुजुर्ग संग जमीन पर पालथी मार कर बैठा IAS, लगाए ठहाके, कही ये बात

इन दिनों एक आईएएस अधिकारी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आईएएस अधिकारी एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं और खूब ठहाके लगा रहे हैं.

फोटो सौ. (ट्विटर- @RmeshSpeaks) फोटो सौ. (ट्विटर- @RmeshSpeaks)
aajtak.in
  • रांची,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • सड़क पर बुजुर्ग के साथ ही बैठ गया IAS
  • लोग बोले- ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं

ट्विटर पर एक IAS की तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें वे सड़क किनारे एक बुजुर्ग के साथ ठहाके लगा रहे हैं. IAS बुजुर्ग के साथ जमीन पर ही पालथी मारकर बैठे दिखते हैं. ये आईएएस अधिकारी हैं रमेश घोलप. सोशल मीडिया पर लोग इनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

आईएएस रमेश घोलप ने तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘तज़ुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है, संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं.’ उनके इस ट्वीट को लोगों द्वारा खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

रमेश घोलप द्वारा पोस्ट की गई ये तीन तस्वीरें में उनकी सादगी की पूरी कहानी बयां कर रही हैं. वह अपनी इनोवा से नीचे उतरते हैं. गांव के एक बुजुर्ग के पास जाते हैं और उनके पास जमीन पर बैठ कर उनसे बात करने लगते हैं. फिर दोनों किसी बात पर ठहाके लगाते नजर आते हैं. इस दौरान आईएएस के बॉडीगार्ड कार में बैठ कर दोनों को देख रहे हैं. 

बता दें कि रमेश घोलप वर्तमान में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के पद पर तैनात हैं. रमेश घोलप 2012 बैच के आईएएस हैं और मूल रूप से महाराष्ट्र के हैं.


इन तस्वीरों को देखते हुए एक ट्विटर यूजर रवि ने लिखा है, ''ऊंचा व्यक्तित्व, सादगी, मानवता, सम्मान, अपनापन... सबकी झलक.'' एक अन्य यूजर नितेश ओझा ने लिखा, 'एक सामान्य इंसान की पहचान है यह मुस्कान'. ओम प्रकाश ने लिखा, ''ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं.'' किशुन दास नामक एक यूजर ने लिखा, ''आपकी सोच को दिल से प्राणाम.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement