
सोशल मीडिया पर एक ऐसे लैंडलाइन फोन की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, इसमें मोबाइल जैसी स्क्रीन और लैंडलाइन की तरह बॉडी है. यह फोटो जर्मनी के ट्विटर यूजर Niki Tonsky ने शेयर की है.
इस फोटो में जो लैंडलाइन फोन नजर आ रहा है, वह टेबलेट और टेलीफोन रिसीवर का मेल है. इस टैबलेट में सभी ऐप्स नजर आ रहे हैं, जो कि एक एंड्रॉयड या आईफोन में पाए जाते हैं. यही नहीं, इसमें कैमरा, गूगल क्रोम और वॉट्सऐप भी है. लोगों को ये फोटो देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि ये सच में कोई फोन है या फिर फोटो एडिट किया गया है.
जब इसे लेकर रिसर्च की गई, तो पाया कि यह कोई फोटो एडिटिंग नहीं हैं. बल्कि सच में एक गैजेट है. दरअसल, इस फोन को KT5(3C) कहते हैं, जो बैटरी और सिम कार्ड स्लॉट वाला एक 'वायरलेस टैबलेट' या लैंडलाइन है.'
We’ve come full circle pic.twitter.com/SuBb2K3W54
— Niki Tonsky (@nikitonsky) November 29, 2021Niki Tonsky ने इसे 29 नवंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. अब तक करीब 11 लाख से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं. वहीं, 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. इसी के साथ कई लोगों ने इस पर फोटो के जरिए फनी रिप्लाई भी दिए हैं. ऐसे ही कुछ ट्वीट्स को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
Nothing will ever match how totes cool I thought owning the Nokia 8110+ made me. I truly believed I was the bee's knees! pic.twitter.com/msF2QhYIAI
Good morning from Nairobi Kenya.... pic.twitter.com/QlGeB3EOgE
— Moses Okoth (@mozzdeff) November 30, 2021 — CactusJamie (@TheCactusJamie) November 29, 2021I still have one of these.
It's from 1938 or 1939. pic.twitter.com/M4txoypNTX
My 88 year old father is convinced these are coming back!!! pic.twitter.com/Es3RJRMZpo
— Colleen Reiter (@colleenareiter) November 30, 2021Really? I'm trying to picture the family photo holding the phone pic.twitter.com/hvEhjVjirA
— Choupisson Pechu (@ChoupissonP) November 30, 2021तो वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस फोटो को देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ''मेरे दादा जी को लग रहा है कि जैसे लैंडलाइन फोन वापस आ रहे हैं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''इसे देखकर मुझे मेरा नोकिया 8110+ याद आ गया.'' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ''मुझे तो इस बारे में पता ही नहीं था कि ऐसे भी फोन होते हैं.''