Advertisement

'...मनोरंजन की पूरी गारंटी', ये लिख एलन मस्क ने शेयर किया 'स्टारशिप' धमाके का Video

स्पेस एक्स के स्टारशिप रॉकेट बूस्टर ब्लास्ट होने से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इसे खुद एलन मस्क ने शेयर किया है. वीडियो से ज्यादा इसका कैप्शन मजेदार है.

एलन मस्क ने शेयर किया स्टारशिप के ब्लास्ट होने का वीडियो एलन मस्क ने शेयर किया स्टारशिप के ब्लास्ट होने का वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

एलन मस्क की स्पेस एक्स का नया स्टारशिप रॉकेट बूस्टर लॉन्च होने के बाद विस्फोट कर गया. ब्लास्ट के बाद बूस्टर कई टुकड़ों में बंट गया. पृथ्वी पर नीचे आता ये मलबा किसी मिटयोर शॉवर की तरह दिखाई दे रहा था. इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

स्टारशिप रॉकेट बूस्टर के फेल होने और इसके ब्लास्ट का एक वीडियो एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है. ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है और चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तक इसे 45 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

'सफलता की नहीं, लेकिन मनोरंजन की पूरी गारंटी'
इस वीडियो से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात एलन मस्क की वीडियो के साथ दी गई कैप्शन है. उन्होंने रॉकेट बूस्टर के गिर रहे मलबे के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है - सफलता निश्चित नहीं है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी पक्की है. उन्होंने इस असफलता को भी मजेदार तरीके से भुनाया और इस घटना की रोमांचक वीडियो को शेयर किया. 

जमीन पर गिर रहे थे टूटते तारे 
इस वीडियो में आसमान में रॉकेट जाता दिखाई देता है और अचानक धमाके के साथ कई टुकड़ों में तब्दील हो जाता है. फिर ये मलबे सैकड़ों टुकड़ों में बंट जाते हैं और धरती की तरफ आने लगते हैं. ये नजारा ऐसा दिखता है जैसे तारे टूटकर जमीन पर गिर रहे हो. ये वाकई में एक अदभुत दृश्य था. 

Advertisement

टेक्सास में लॉन्च हुआ था रॉकेट बूस्टर
अलग बात है कि इस टेस्ट में करोड़ों रुपये खर्च किये गए थे. इस मिशन के फेल होने से काफी पैसा और इससे जुड़े लोगों की मेहनत बेकार चली गई. यह दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट था. इसे अमेरिका के टेक्सास से लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के कुछ ही मिनट बात ये धमाके के साथ टुकड़ों में बंट गया.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement