Advertisement

MP: देवी पूजन के लिए नई नवेली दुल्हन को साइकिल पर बैठाकर निकले एसडीओपी, वीडियो वायरल

एसडीओपी संतोष पटेल देशी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर देवी-देवता के पूजन के लिए ले गए. एसडीओपी संतोष पटेल बेहद ही सादे तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति और संस्कारों के साथ शादी की है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देवी पूजन के लिए नई दुल्हन के साथ साइकिल पर निकले एसडीओपी देवी पूजन के लिए नई दुल्हन के साथ साइकिल पर निकले एसडीओपी
मयंक दुबे
  • निवाड़ी,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • पुलिस अधिकारी दूल्‍हे ने खजूर के पत्तों का पहना मुकुट
  • नई दुल्हन को साइकिल से देवी पूजन के लिए लेकर गए
  • बैलगाड़ी पर बैठाकर नई नवेली दुल्हन की हुई विदाई

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां पर एसडीओपी संतोष पटेल देसी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर देवी-देवता के पूजन के लिए ले गए. एसडीओपी संतोष पटेल ने बेहद ही सादे तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति और संस्कारों के साथ शादी की है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं. बता दें, पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल हमेशा अपने नए विचारों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. 

Advertisement

 दुल्हन को साइकिल पर बैठकर निकले एसडीओपी 

एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि वो पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं. इसी के चलते कार से न जाकर साइकिल से गांव में दादा-दादी के चबूतरे पर पूजा करने गए थे. संतोष पटेल की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. बड़े ओहदे पर होने के बावजूद भी वो आधुनिकता को छोड़ देसी अंदाज में परिणय बंधन में बंधे. 

दादा-दादी के चबूतरे पर पूजा करने गए संतोष पटेल

पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल का जन्म पन्ना में हुआ था. उनका विवाह 29 नवंबर को चंदला की गहरावन गांव में रहने वाली रोशनी के साथ संपन्न हुआ. शादी की सभी रस्में बड़ी ही सादगी के साथ पूरी की गईं और दूल्हा दुल्हन को लाने ले जाने में भी कार नहीं, बल्कि पालकी का इस्तेमाल किया गया. इस अनूठी शादी में लोगों को हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. 

Advertisement
शादी की सभी रस्में बड़ी ही सादगी के साथ पूरी की गईं


पुरातन परंपरा के साथ सादगी भरे विवाह समारोह में जब दूल्हा दुल्हन को हाथे लगवाने की रस्म हुई तब भी एसडीओपी संतोष पटेल ने पर्यावरण पर्यावरण प्रदूषण का संदेश दिया और खुद ही बिना साइकिल से दुल्हन को लेकर पहुंचे. एसडीओपी संतोष पटेल ने सादगी पूर्ण तरीके से संपन्न हुए अपने विवाह समारोह की तस्वीरें और वीडियो फेसबुक के जरिए सोशल मीडिया पर डाले हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं और लोग एसडीओपी साहब की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.  

एसडीओपी संतोष पटेल ने पर्यावरण पर्यावरण प्रदूषण का संदेश दिया

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement