Advertisement

Viral Video: ऊंची इमारत से की पैसों की बारिश, उड़ा दिए 18 लाख

किसी के पास कितनी भी दौलत हो लेकिन क्या वह उसे सड़क पर फेंक सकता है? लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स इमारत पर चढ़कर सड़क पर पैसे फेंकते नजर आ रहा है. बाद में इस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

Viral Video: पैसे उड़ाए, हुआ अरेस्ट Viral Video: पैसे उड़ाए, हुआ अरेस्ट
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

हॉन्ग-कॉन्ग में एक शख्स को पैसों की बरसात करने वाले स्टंट के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. चैनल न्यूज 24 के मुताबिक, 24 साल वॉन्ग चिंग किट ऊंची इमारत की छत से पैसों की बरसात कर रहा था जिससे सड़क पर अफरा-तफरी भी मच गई. यह शख्स लैम्बोर्गिनी से हॉन्ग-कॉन्ग के शैम शुई पो इलाके में पहुंचा और एक ऊंची इमारत पर चढ़कर पैसे फेंकने लगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मि. वॉन्ग करोड़पति हैं और वह क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के जरिए खूब पैसे कमाए हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वॉन्ग पैसे फेंक रहा है और सड़क पर कैश उठाने के लिए दर्जनों लोग इकठ्ठे हो गए हैं. देखिए वीडियो-

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉन्ग ने अपने मनी रेन स्टंट में करीब 18 लाख रुपए सड़क पर फेंके. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यहां तक कि उसने अपनी गिरफ्तारी को भी अपने फेसबुक पेज इपोक क्रिप्टोकरेंसी पर लाइव स्ट्रीम किया.

फेसबुक पर इसी स्टंट की तस्वीर साझा करते हुए वॉन्ग ने कहा कि वह अमीरो को लूटकर गरीबों की मदद करना चाहते हैं.

हालांकि, एशिया क्रिप्टो टुडे के मुताबिक, 'शख्स के स्टंट के पीछे इतना नेक इरादा नहीं रहा होगा जितना वह बता रहा है. उसने ऐसा केवल पब्लिसिटी के लिए यह स्टंट किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement