
कहते हैं न कि जैसा पौधा रोपा जाए फल भी वैसा ही होता है. ऐसे ही बच्चों के साथ है, उन्हें खुशहाल माहौल में पलने बढ़ने का मौका मिले तो उनकी स्वभाव वैसा ही मधुर हो जाता है. वहीं अगर वे लड़ाई- झगड़े और नफरत के माहौल में बड़े हो रहे हों तो, या तो वे हमेशा के लिए डिप्रेस और निराश हो जाते हैं या चीखने- चिल्लाने और नफरत करने को अपने स्वभाव में ढाल लेते हैं. इस सब में उनका कोई दोष नहीं होता. और ये सच है कि कुछ बच्चे अपने माता पिता कि व्यस्तता और खराब रिश्ते के चलते ऐसे ही बुरे वातावरण में जीने के मजबूर होते हैं.
'मुझे नहीं पता कि मुझे क्या पसंद है'
हाल में साउथ कोरिया के एक टीवी प्रोग्राम 'My Golden Kids'में पहुंचा चार साल के मासूम बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर शायद ही कोई अपने आंसू रोक पाएगा. चैनल ए पर आने वाला ये शो अपने बच्चों के साथ चुनौतियों का सामना करते माता-पिता को गाइडेंस और एक्सपर्ट एडवाइस देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसी के एपिसोड नंबर -169 में 4 साल के Geum Ji-eun को लाया गया. शो के एक इंटरव्यू सेग्मेंट में उससे पूछा गया कि तुम्हें क्या पसंद है. उसने जवाब दिया - 'मुझे नहीं पता, मैं घर पर अकेला रहता हूं, कोई मेरे साथ नहीं खेलता.' इसके साथ ही एक बंद कमरे में ढेरों खिलौनों के साथ अकेले खेलते हुए जियुम का वीडियो दिखाया गया.
'पापा गुस्से में डरावने होते हैं'
इसके बाद जियुम से पूछा गया- और तुम्हारे पापा? उसने जवाब दिया- 'वो गुस्से में रहते हैं और जब उन्हें गुस्सा आता हो तो डरावने हो जाते हैं.' इसके बाद उससे पूछा गया- 'तुम क्या चाहते हो, तुम्हारे पापा कैसे हों?' इसपर उसने कहा- 'मैं चाहता हूं कि बस वो मुझे अच्छे से आवाज देकर बुलाएं- जियुमममम.. ऐसे'.
बड़ों की तरह आंसू छुपाने लगा 4 साल का मासूम
इसके बाद जियुम से पूछा गया- 'और तुम्हारी मां?' तो जियुम ने कहा- 'मुझे लगता है वो मुझे पसंद नहीं करती, नफरत करती है.' इतना कहते ही जियुम किसी बड़े आदमी की तरह अपने आंसू रोकने की कोशिश करता है. कहता है- 'एक मिनट रुकिए.' लोग इतने छोटे बच्चे में आंसु छुपाने जैसे मेच्योरिटी देख हैरान रह गए. फिर उससे पूछा जाता है- तुमने अपनी मां को कभी ये सब बताया? जियुम कहता है- 'वह मेरी बात कभी नहीं सुनती. मैं बस चाहता हूं कि वो मेरे साथ खेलें.'
'मां ने कहा- तुम आर्ट स्कूल के लायक नहीं'
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने जियुम के माता पिता को अपने मासूम बच्चे को नजरअंदाज करने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई. इसी एपिसोड में जियुम ने बताया था कि उसने अपनी मां से आर्ट स्कूल जाने की बात कही थी तो मां ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि तुम उसके लायक नहीं हो. ये सुनकर लोग और भड़क गए कि भला एक मां अपने बच्चे को इस तरह कैसे हतोत्साहित कर सकती है.
हालांकि शो के अंत में एक चीज जो अच्छी हुई वह यह थी कि जियुम के माता पिता ने अपनी गलती सुधारने और अपने बच्चे के लिए अब बेहतर कदम उठाने का फैसला किया. उन्होंने माना कि उनकी गलती थी कि बच्चे की मानसिक हालत इतनी बुरी है और अब वे सब कुछ ठीक करेंगे और उसके साथ ज्यादा ये ज्यादा समय बिताएंगे.