Advertisement

प्रदूषण से बर्फ काली पड़ गई तो अधिकारियों ने कर दिया पेंट

रूस में एक अजीब वाकया सामने आया है. अधिकारियों ने कोयले की वजह से काली पड़ी बर्फ को सफेद दिखाने के लिए बर्फ पर ही पेंट कर डाला. लोगों ने जैसे ही बर्फ छुई उनके हाथ में पेंट लग गया.

प्रदूषण छिपाने का अनोखा तरीका प्रदूषण छिपाने का अनोखा तरीका
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और जब प्रदूषण का बुरा असर साफ दिखने लगा है तो हम उसे छिपाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं. रूस के साइबेरियन इलाके में बर्फ पर प्रदूषण का असर हटाने के लिए अधिकारियों ने बर्फ के ऊपर ही पेंट कर दिया. अधिकारियों ने पेंट करके गंदी बर्फ को सफेद दिखाने की कोशिश की.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रूसी महिला बर्फ पर हाथ लगाती है और उसके हाथ में चिपचिपा पेंट लगा दिखता है.

वीडियो में महिला कहती है, आप पेंट के ये दाग देख सकते हैं, यह चिपक भी रहा है.

मास्को टाइम्स के मुताबिक, टाउन हेड डिमित्री इवानोव ने घटना के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की है. बर्फ से पेंट हटाने के आदेश भी दे दिए गए हैं.

डिमित्री ने कहा, मैं शहरवासियों से माफी मांगता हूं जिनका इस घटना की वजह से नए साल का जश्न खराब हो गया.

प्रेग सिविल सोसायटी सेंटर के मुताबिक, रूस में काली बर्फ आम बात है. यह संगठन यूरोप और सेंट्रल एशिया में सामाजिक बदलाव के लिए काम करता है.

कोयले की धूल से बर्फ काली हो जाती है और रूस में यह बहुत आम बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement