Advertisement

108 साल की उम्र, जज्बा ऐसा कि जवान भी फेल, सब्जी बेचते बुजुर्ग का वीडियो हो रहा वायरल

पंजाब के मोगा शहर में एक 108 साल के बुजुर्ग सड़क किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं, और उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि असल मेहनत और आत्मनिर्भरता के क्या मायने होता है.

108 साल की उम्र, जज्बा ऐसा की जवान भी फेल (Photos: Mani/Instagram) 108 साल की उम्र, जज्बा ऐसा की जवान भी फेल (Photos: Mani/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

पंजाब के मोगा शहर में एक 108 साल के बुजुर्ग सड़क किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं, और उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि असल मेहनत और आत्मनिर्भरता के क्या मायने होता है.

108 साल की उम्र में भी जारी है मेहनत
इस वीडियो में बुजुर्ग को अपनी सब्जी की गाड़ी के पास खुशी-खुशी बैठे हुए देखा जा सकता है. उनकी उम्र को देखकर कई लोग हैरान हैं, लेकिन उनका जज्बा अब भी वही है. जहां इस उम्र में कई लोग आराम करते हैं, वहीं यह बुजुर्ग न सिर्फ खुद काम कर रहे हैं, बल्कि अपने परिवार का भी सहारा बन रहे हैं.

Advertisement

उम्र तो बस नंबर है!

इस वीडियो में मोगा शहर का एक बुजुर्ग शख्स अपने सब्जी के ठेले के पास बेहद खुशमिजाज अंदाज में नजर आ रहा है. इस उम्र में भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है और उसकी ऊर्जा देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा. वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब उससे उसकी उम्र पूछी, तो उसने बताया कि वह 108 साल का है.

देखें वायरल वीडियो

 

लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
इंस्टाग्राम पर @manithind नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी हिम्मत और आत्मनिर्भरता की तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा की इनकी आवाज बुलंद रहे. दूसरे ने कहा की ह्यूज रिस्पेक्ट टू हिम! कुछ लोग बुजुर्ग की मदद करना चाहते हैं और इसके लिए उनके बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं.

Advertisement

यह वीडियो केवल एक बुजुर्ग की मेहनत को नहीं, बल्कि जीवन की असली ताकत को भी सामने लाता हैय जब जज्बा हो, तो उम्र कभी भी काम करने के रास्ते में नहीं आती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement