
बीते दिनों ट्रेन और मेट्रो में लड़ाई झगड़ों के कई वीडियो वायरल हुए. कहीं सीट को लेकर बवाल हुआ तो कहीं अश्लीलता फैलाने को लेकर. इधर दिल्ली मेट्रो ने तो इन चीजों को लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की लेकिन लोग नहीं बदले. अब ताजा मामला मुंबई की लोकल ट्रेन का है.
एक दूसरे को जड़े चांटे
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मुंबई लोकल के इस वीडियो में खचाखच भरी ट्रेन में अचानक किसी बात को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं. यहां बात बहस ही नहीं बल्कि मार पीट तक पहुंच गई. एक महिला दूसरी को जोरदार चांटा मारती है तो बदले में दूसरी भी नहीं चूकती और उसे थप्पड़ जड़ देती है. साथ ही बुरी तरह उसके बाल नोंचने लगती है. ट्रेन में हंगामा मच जाता है.
मुश्किल से छुड़ाए बाल
आसपास की महिलाएं किसी तरह महिला के बाल दूसरी महिला की पकड़ से छुड़ाती हैं. तब जाकर मामला शांत होता है. इस घटना ने एक बार फिर उन चुनौतियों और असुविधाओं को उजागर किया है जिनका सामना यात्रियों, विशेषकर महिलाओं को खचाखच भरी मुंबई लोकल ट्रेनों में करना पड़ता है.
'जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है'
बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली मेट्रो में भी महिलाओं के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’
'मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है...'
इसी तरह दिल्ली मेट्रो का ही एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दो महिलाएं बुरी तरह झगड़ती दिख रही थी. संभवत: ये झगड़ा सीट को लेकर हुआ थी. वीडियो में दोनों एक दूसरे को भला बुरा कह रही हैं. एक ने तो ये तक कह दिया- मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है. इसके साथ ही एक बार को दोनों महिलाओं में बहस के बीच धक्का- मुक्की भी होती है. वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.