
क्या आपको 2000 के दशक के कंप्यूटर का वॉलपेपर याद है? इस तस्वीर में नीला आसमान, सफेद बादल और हरी घास का टीला आज भी कई लोगों के जहन में बसा हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम में कंप्यूटर ऑन होते ही यह वॉलपेपर नजर आता था. उस दौर में भी लोगों के मन में यह सवाल उठता था कि यह जगह इस दुनिया में कहां है. कई लोगों को तो लगता था कि यह तस्वीर नेचुरल नहीं, बल्कि बनाई गई है.
कुछ इसी तस्वीर से जुड़े सवालों का जवाब आज खोजने की कोशिश करते हैं. पहला सवाल- क्या ये तस्वीर किसी असली जगह की है? अगर हां, तो 2025 में यह जगह कैसी दिखती होगी? इन्हीं सवालों के जवाब तलाशता एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां भी सामने आ रही हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory पर हाल ही में इसपर एक पोस्ट की है.
Windows XP का डिफ़ॉल्ट वॉलपेपर ‘Bliss’ आज भी कई लोगों के ज़ेहन में बसा है. पीसी वर्ल्ड के अनुसार, साल 2001 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows XP लॉन्च किया था, और इस वॉलपेपर ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
देखें वायरल पोस्ट
1996 में खींची गई थी तस्वीर
इस आइकॉनिक तस्वीर को 1996 में फोटोग्राफर चार्ल्स ओ' रियर ने कैलिफ़ोर्निया के सोनोमा काउंटी में खींचा था. उन्होंने यह नज़ारा हाइवे 12 के पास देखा, जब बारिश के कारण घास हरी-भरी थी. उस समय चार्ल्स नेशनल जियोग्राफिक में काम कर रहे थे और 25 साल के थे.
चार्ल्स उन चुनिंदा फोटोग्राफर्स में से एक थे, जिन्होंने अपनी तस्वीर को डिजिटल लाइसेंसिंग के लिए कॉर्बिस नामक सेवा में अपलोड किया. दिलचस्प बात यह है कि कॉर्बिस के मालिक माइक्रोसॉफ्ट के तत्कालीन CEO बिल गेट्स थे. माइक्रोसॉफ्ट को यह तस्वीर इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे खरीद लिया.
क्या तस्वीर एडिटेड थी?
इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, कई लोगों को लगता है कि यह तस्वीर एडिट की गई होगी, लेकिन असल में इसमें कोई खास एडिटिंग नहीं की गई थी. तस्वीर में दिखने वाले रंग पूरी तरह प्राकृतिक थे.
2025 में कैसी दिखती है यह जगह?
अब सवाल उठता है कि 2025 में यह जगह कैसी दिखती है? वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, अब वहां का नज़ारा पहले जैसा नहीं रहा. हरियाली और घास का रंग पहले जितना चमकदार नहीं है, लेकिन यह इलाका अब भी हरियाली से घिरा हुआ है.
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे 33,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें कई लोग इस तस्वीर को लेकर अपनी पुरानी यादें साझा कर रहे हैं.