Advertisement

छोटे फैन की जिद के आगे झुके विराट कोहली, साइन किया पोर्ट्रेट, वीडियो हुआ वायरल!

किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई. एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

छोटे फैन की जिद के आगे झुके विराट कोहली, साइन किया पोर्ट्रेट(Photos: Abdul Hasib/Instagram) छोटे फैन की जिद के आगे झुके विराट कोहली, साइन किया पोर्ट्रेट(Photos: Abdul Hasib/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई.

एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर अब्दुल हसीब ने ये वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को 24 घंटे में ही 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा विराट कोहली का पोर्ट्रेट हाथ में लिए खड़ा है, बस एक मौके की तलाश में. उसकी लगन रंग लाई जब कोहली ने उसे देखा, पोर्ट्रेट मंगवाया और उस पर अपने सिग्नेचर कर दिए.

कोहली से ऑटोग्राफ मिलने के बाद लड़के की खुशी देखते ही बन रही थी, उसकी मुस्कान इस पल की अहमियत बयां कर रही थी.

देखें वीडियो

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खास पल पर जमकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा कि यह बच्चा इस पल को जिंदगीभर याद रखेगा.  वहीं दूसरे ने कहा कि क्या लम्हा है भाई. एक और फैन ने लिखा कि  हर विराट कोहली फैन का यही सपना होता है.

Advertisement

कहां का है ये वीडियो?

यह वीडियो कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पास का बताया जा रहा है, जहां आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच से पहले कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्रैक्टिस कर रही थी. कोहली, जो टीम बस से सबसे पहले उतरे, उन्होंने नेट्स में जमकर बैटिंग की.

एक और रिकॉर्ड के करीब कोहली!

 विराट कोहली एक और बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए कुछ ही रनों की जरूरत है.अगर वे ये मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement