Advertisement

संदीप माहेश्वरी के 'Scam Exposed' के बाद विवेक बिंद्रा ने दी खुली चुनौती, क्या क्या कहा?

Vivek Bindra to Sandeep Maheshwari: संदीप माहेश्वरी और डॉ. विवेक बिंद्रा के बीच बवाल करीब सात दिन पहले शुरू हुआ था, जब संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया.

यूट्यूब कम्युनिटी पर विवेक बिंद्रा ने पोस्ट किया है (तस्वीर- यूट्यूब) यूट्यूब कम्युनिटी पर विवेक बिंद्रा ने पोस्ट किया है (तस्वीर- यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

यूट्यूब के दो बड़े दिग्गजों के बीच इस वक्त मल्टी लेवल मार्केटिंग को लेकर कलेश हो रहा है. एक तरफ हैं यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी. उनके यू्ट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा हैं. जो बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक हैं. उनके यूट्यूब पर 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.

Advertisement

इन दोनों के बीच बवाल करीब सात दिन पहले शुरू हुआ था, जब संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वो दो लड़कों से बात करते दिखे. जो बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर का बिजनेस प्रोग्राम खरीदा था.

एक लड़के ने कहा कि उसने 50,000 रुपये में खरीदा है. जबकि दूसरे ने 35,000 रुपये में खरीदने की बात कही. दोनों ने ही कहा कि इनके साथ गलत हुआ है. वादा किया गया था कि बिजनेसमैन बना देंगे लेकिन सेल्समैन बना दिया है. इन्हें यही प्रोडक्ट यानी कि कोर्स आगे बेचने के लिए कहा जाता है, जिस पर कमीशन मिलता है.

दोनों लड़कों की बातें सुनकर संदीप माहेश्वरी हैरानी जताते हैं. वो बोलते हैं कि ये तो बड़े लेवल पर स्कैम चल रहा है. इसके बाद संदीप माहेश्वरी यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर कहते हैं कि उन पर इस वीडियो को अपने चैनल से हटाने का दबाव डाला जा रहा है.

Advertisement

कुछ लोग उनके घर भी आए हैं लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे. अभी तक मामले में 'एक बड़े यूट्यूबर' बस इतना ही पता चला था. ये शख्स कौन है, इसका जिक्र नहीं था. न तो वीडियो में दिख रहे लड़कों ने बड़े यूट्यूबर का नाम लिया और न ही संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी में किए पोस्ट में इसका जिक्र किया.

फिर इसके एक बाद डॉ. विवेक बिंद्र यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट करते हैं. वो संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती देते हैं. जिसके बाद लोगों को पता चला कि वो बड़ा यूट्यूबर डॉ. विवेक बिंद्रा हैं. 

संदीप माहेश्वरी ने कहा कि वीडियो हटाने का दबाव है (तस्वीर- यूट्यूब)

अपने पोस्ट में डॉ. विवेद बिंद्रा ने क्या कहा?

उन्होंने लिखा, 'संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो देखा, 'बड़े स्कैम का पर्दाफाश.' क्योंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे.

आपने मुझे अपने शो में बुलाया, जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया. मैं उसी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं.

Advertisement

आइए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं. क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है. एंटरप्रेन्योर्स के लिए मैंने अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम, एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड आयोजित किया है, जहां हजारों युवा एंटरप्रेन्योर आए और खाली हाथ नहीं गए.

उन्हें टॉप के मेंटर्स से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इसके बाद, मैं एंटरप्रेन्योर्स के लिए 10 दिन का MBA प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं और मैं इसके लिए कोई फीस नहीं ले रहा. फिर भी, मैं आपका सम्मान करता हूं और अगर आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं आमने-सामने चर्चा के लिए फिर से आपके शो में आने के लिए तैयार हूं. मुझे बताइए कब आना है.'

विवेद बिंद्रा ने पोस्ट किया (तस्वीर- यूट्यूब)

वो आगे लिखते हैं, 'रही बात अपने किसी कर्मचारी को डराने या धमकाने की तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. अगर मेरी टीम में किसी ने ऐसा किया है तो कृपया बिना एडिट किया रिकॉर्डिंग शेयर करें, मैं स्वयं कार्रवाई करूंगा. (मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है) आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और मुझसे बात करने के लिए कई बार मेरे विनम्र अनुरोधों को नजरअंदाज किया. आपने मेरे बारे में 5000 से अधिक पॉजिटिव कमेंट डिलीट कर दिए (मेरे पास स्क्रीनशॉट भी हैं).'

Advertisement
विवेद बिंद्रा ने पोस्ट किया (तस्वीर- यूट्यूब)

विवेक बिंद्रा ने लिखा, 'ये सच है कि मेरे डायरेक्टर और चीफ ऑफ स्टाफ आपके घर आए थे और इसके पीछे का इरादा आपके साथ खुली बातचीत के लिए अपॉइंटमेंट तय करना था. (हम आपके स्वभाव को जानते हैं इसलिए जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है) हम पूरी YouTube कम्युनिटी के साथ खड़े हैं और हम आपके साथ गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते.

जहां तक ​​वीडियो हटाने की बात है तो बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरा अधिकार है. आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा. लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है.'

विवेक बिंद्रा की इस पोस्ट पर जवाब देने के लिए संदीप माहेश्वरी ने दो और पोस्ट किए. सोशल मीडिया पर अब इन दोनों के झगड़े को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement