Advertisement

न्‍यूक्लियर हमले की धमकी, पुतिन ने फैमिली को अंडरग्राउंड सिटी में छुपाया?

न्‍यूक्लियर अटैक को लेकर अब जब रूस के विदेश मंत्री ने कह डाला कि अगर तीसरा युद्ध हुआ तो इसमें न्‍यूक्लियर अटैक होगा. इसी बीच कई खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने अपने परिवार को अंडरग्राउंड सिटी में छिपा दिया है.

Vladimir Putin (Getty) Vladimir Putin (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • रूस के राष्‍ट्रपति के परिवार को लेकर बड़ा दावा
  • रूस के रहने वाले प्रोफेसर वालेरी सोलोवे ने कही ये बात

रूस और यूक्रेन में घमासान जारी है, इसी बीच एक बड़ी आशंका न्‍यूक्लियर अटैक को लेकर भी जताई जा रही है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव  (Russia Foreign Minister Sergei Lavrov) ने दावा किया है कि अगर तीसरा युद्ध हुआ तो ये विध्‍वंसक होगा.

वहीं इसमें कई न्‍यूक्लियर हथियारों का उपयोग होगा. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आईं हैं, जिनके मुताबिक, ये दावा किया जा रहा है कि  रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)  ने अपने परिवार को एक अंडरग्राउंड सिटी में छिपा दिया है.

Advertisement

ऐसे में यदि न्‍यूक्लियर अटैक भी होता है तो पुतिन का परिवार सुरक्षित रहेगा. हालांकि ये दावा रूस के रहने वाले प्रोफेसर वालेरी सोलोवे (61) ने किया है.

कितना खतरनाक हो चुका है यूक्रेन-रूस युद्ध? ये PHOTOS दे रहीं जवाब

 

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर सोलोवे ने दावा किया है कि व्‍लादिमीर पुतिन ने साइबेरिया में मौजूद 'अंडरग्राउंड सिटी' में अपने परिवार के सदस्‍यों को छिपाया है. उन्‍होंने इस बावत एक वीडियो भी जारी किया था.

उनके मुताबिक, ये आलीशान और हाइटेक बंकर अल्‍ताई माउंटेंस में मौजूद है. ये बंकर न्‍यूक्लियर युद्ध की स्थिति में पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. सोलोवो ने ये तक कहा कि ये कुल मिलाकर एक अंडरग्राउंड शहर है. जो तकनीक और विज्ञान से लैस है. प्रोफेसर वालेरी सोलोवे मास्‍को स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में प्रोफेसर रह चुके हैं. 

Advertisement

पुतिन के परिवार से कौन गया बंकर में ?

हालांकि, सोलोवो ये स्‍पष्‍ट नहीं कर सके हैं कि पुतिन के परिवार से कौन बंकर में गया है. वह इससे पहले उन्‍होंने रूस के राष्‍ट्रपति को लेकर भी कई आरोप लगा चुके हैं. उन्‍होंने एक दावा ये भी किया था कि ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली एलिना कबाइेवा उनकी सीक्रेट वाइफ हैं. वैसे पुतिन की दो बेटियां हैं. एक 36 साल की मारिया वोरोंत्‍सोवा तो दूसरी 35 साल की कैटरीना तिखोनोवा है. कैटरीना पहले डांसर थीं और अब वह गणितज्ञ हैं.

वहीं रिपोर्ट ये भी हैं उनकी एक और बेटी लुइजा रोजोवा भी हैं. ये बेटी उनकी पहले की रिलेशनशिप में रहीं श्‍वेतलाना क्रिवोनोगिख से हैं. वहीं अपुष्‍ट सूत्र ये भी बताते हैं कि उनके कबाइेवा से भी संतान हैं. अपनी निजी जिंदगी को लेकर पुतिन वैसे पहले भी कह चुके हैं कि , ' मेरी जिंदगी निजी है, इसमें मैं किसी और दखल नहीं चाहता हूं'. 


पुतिन के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी उठाए थे सवाल!  

इससे पहले भी वालेरी सोलोवे दे ये दावा किया था कि व्‍लादिमीर पुतिन स्‍वास्‍थ्‍य से संबधित दिक्‍कत को झेल रहे हैं. वहीं उन्‍होंने यहां तक कह डाला था कि पुतिन और रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु एक शैमनिक (Shamnic) नाम के धार्मिक कर्मकांड में भी हिस्‍सा लिया था. हालांकि, उनकी इस थ्‍योरी को गलत भी बताया गया है.

Advertisement

लेकिन पिछले सप्‍ताह उनसे सात घंटे तक रूस सरकार से जुड़े अधिकारियों ने पूछताछ भी की थी. दरसअल, उन्‍होंने राष्‍ट्रपति पुतिन की मेडिकल और मेंटल हेल्‍थ पर टेलीग्राम साइट पर आरोप लगाए थे. उनके घर में छापेमारी हुई थी, वहीं कई महत्‍वपूर्ण सामान को जब्‍त कर लिया गया था, इनमें इलैक्‍ट्रॉनिक सामान भी शामिल था. हालांकि बाद में पूछताछ के बाद सोलेवे का रिहा कर दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement