Advertisement

कस्टमर ने थमाए एक लाख रुपये, गले लगकर रोने लगी महिला वेटर!

रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने वाली एक लड़की को टिप में एक लाख रुपये मिले तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो टिप देने वाले कस्टमर के गले लगकर रोने लगी. उसका भावुक कर देना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टिकटॉक पर इसे 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Waitress को टिप में मिले एक लाख रुपये (फोटो- फेसबुक) Waitress को टिप में मिले एक लाख रुपये (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

एक प्रेग्नेंट महिला वेटर को कस्टमर से इतनी तगड़ी टिप मिली कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह भावुक हो गई और कस्टमर के गले लगकर रोने लगी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला अमेरिका के यॉर्क काउंटी का है. 

FOX43 न्यूज के मुताबिक, महिला वेटर का नाम एशले बैरेट है. वह स्टोनीब्रुक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करती हैं. हाल ही में उनके रेस्टोरेंट में जेमी कार्मिन नाम के शख्स अपने दोस्तों संग खाना खाने आए थे. इस दौरान बैरेट ने उन्हें अटेंड किया. खाना खाने के बाद जेमी वेट्रेस बैरेट के काम से काफी प्रसन्न हुए. 

Advertisement

इसके बदले में उन्होंने 1 लाख सात हजार रुपये बैरेट को टिप दी. इतनी बड़ी रकम टिप में पाकर बैरेट को यकीन नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. हालांकि, जेमी के बार-बार कहने पर बैरेट ने इसे ले लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टिप पाकर बैरेट भावुक हो गईं और जेमी के गले लगकर रोने लगीं. 

टिप देने वाले जेमी का कहना है कि उन्होंने दूसरों को इस तरह का कार्य करते देखा था. उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने भी वेट्रेस को टिप दिया. उनके इस वीडियो को टिकटॉक पर 30 लाख से अधिक बार देखा चुका है और इसे 650,000 से अधिक लाइक्स भी मिले हैं.  
 
वेट्रेस को अब तक की सबसे बड़ी टिप मिली 

वीडियो में जब जेमी ने बैरेट से पूछा कि उन्हें अब तक सबसे बड़ी टिप कितने रुपये की मिली है तो उन्होंने जवाब दिया कि 100 डॉलर. इस पर जेमी ने अपनी जेब से कैश निकालकर बैरेट के हाथों में रख दिया और कहा कि ये 1,300 डॉलर है. ये सुनते ही बैरेट हैरान रह गईं और कहने लगीं कि मैंने इसे नहीं ले सकती. लेकिन जेमी के बार-बार कहने पर उन्होंने ये पैसे रख लिए. जेमी ने कहा कि ये मेरी तरफ से क्रिसमस गिफ्ट है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement