Advertisement

रेस्टोरेंट में वेट्रेस ने फ्रूट जूस की जगह परोस दिया कुछ और, कस्टमर्स को जाना पड़ा अस्पताल

वेट्रेस की आंख में समस्या होने से उसने डिटर्जेंट का घोल परोस दिया, जिससे कस्टमर्स की तबीयत बिगड़ गई. बाद में वेट्रेस ने अपनी गलती स्वीकार की. उसने कहा कि वह अनुभवहीन है और उसे एक आंख की समस्या है. वो रेस्टोरेंट के लिए फुल टाइम काम भी नहीं करती है. बस उस दिन मदद के लिए आई थी. वहीं, कस्टमर्स ने रेस्टोरेंट से मुआवजे की मांग की है.

ग्राहकों ने फ्रूट जूस ऑर्डर किया था (सांकेतिक फोटो- Getty) ग्राहकों ने फ्रूट जूस ऑर्डर किया था (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

वेट्रेस की एक गलती से रेस्टोरेंट में खाना खाने गए लोगों की जान पर बन आई. वेट्रेस ने उन्हें फ्रूट जूस की जगह लिक्विड डिटर्जेंट परोस दिया. जिसके चलते कस्टमर्स की हालत बिगड़ गई और उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. बताया गया कि वेट्रेस की आंख में समस्या थी. इसलिए गलती से उसने डिटर्जेंट का घोल परोस दिया था. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना चीन के झेजियांग प्रांत की है. यहां 16 जनवरी को वुकोंग सरनेम नाम वाली महिला अपने परिवार और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रही थीं. तभी एक वेट्रेस फ्रूट जूस की बोतल लेकर उनके पास आई. उसे पीने के बाद लोगों को स्वाद अजीब लगा. 

Advertisement

हालांकि, उन्होंने उसे पूरा नहीं पिया था. मगर फिर भी महिला समेत 6 लोगों की हालत बिगड़ गई. पेट पंपिंग के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया. पेट पंपिंग, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर मरीज के पेट को जल्दी से खाली करने के लिए करते हैं.

फ्रूट जूस की जगह कस्टमर्स को लिक्विड डिटर्जेंट दे दिया 

बाद में जब जांच हुई तो पता चला कि पूरी गड़बड़ी एक वेट्रेस के कारण हुई थी, जिसकी नजर खराब थी. उसने फ्रूट जूस की जगह कस्टमर्स को लिक्विड डिटर्जेंट परोस दिया था, जिसे पीकर उनकी हालत खराब हो गई. फिलहाल, सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उन्होंने रेस्टोरेंट से मुआवजे की मांग की है. 

इस घटना पर वुकोंग ने कहा- मेरे पति ने पहला घूंट पिया और सभी को बताया कि इसका स्वाद बेहद कड़वा है. फिर मैंने एक घूंट लिया और मेरा गला खराब हो गया. बारी-बारी से सब बीमार पड़ गए और अस्पताल पहुंच गए.  

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया कि वेट्रेस ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. उसने कहा कि वह अनुभवहीन है और उसे एक आंख की समस्या है. वो फुल टाइम रेस्टोरेंट के लिए काम भी नहीं करती है. बस उस दिन मदद के लिए आई थी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement