Advertisement

सिनेमा हॉल में मिला 65 साल पहले खोया पर्स, अंदर थी ऐसी तस्वीर, देखकर रो पड़ी महिला

अटलांटा में एक मूवी थिएटर की रीमॉडलिंग के दौरान एक मजदूर को दीवार के पीछे एक वॉलेट मिला. ये पर्स कुल 65 साल पहलेे 1958 में खोया था और इसे इसकी मालिक की बेटी को जब लौटाया गया तो वह इसे देखकर भावुक हो गई.

65 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स 65 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

कई बार घरों या किसी पुराने होटल की मरम्मत के दौरान कोई दशकों पुरानी चीज मिल जाती है जिसे उसके मालिक को लौटाया जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन कितनी ही पुरानी चीज इस तरह मिली होगी- 10, 20, 30 या ज्यादा से ज्यादा 40 साल पुरानी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल में कुल 65 साल पहले खोई चीज मिली है.

Advertisement

दीवार के पीछे मिला 65 साल पुराना पर्स

अटलांटा में एक मूवी थिएटर की रीमॉडलिंग के दौरान एक मजदूर को दीवार के पीछे एक वॉलेट मिला. ऐसे में काम करवा रहे ठेकेदार ने इसे सिनेमा हॉल के मालिक क्रिस एस्कोबार को सौंप दिया. एस्कोबार ने कहा कि जिस जगह वॉलेट पाया गया था, वह संभवतः किसी समय में मैनेजमेंट का लॉस्ट एंड फाउंड सेक्शन था, जो लंबे समय से मरम्मत के कारण दीवार के पीछे छिपा हुआ था.

65 साल पहले ऐसे खो गया था

जांच करने पर मालूम हुआ कि ये बटुआ कुल 65 साल पहले यहां फिल्म देखने आई महिला से खो गया था. एस्कोबार ने ऑनलाइन इस महिला और उसके परिवार के बारे में पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि उसका घर नजदीक ही था. साथ ही वॉलेट की मालिक फ्लॉय कलब्रेथ की 2005 में 87 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी. लेकिन उन्होंने फ्लॉय की 71 साल की बेटी थिया कुलब्रेथ चेम्बरलेन से कॉन्टैक्ट किया और उन्हें वह पर्स दिया. वह इसे देखकर भावुक हो गई और रोने लगी.

Advertisement

क्या कुछ मिला पर्स में?

चेम्बरलेन ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि पहली बार जब मैंने अपनी मां का लंबे समय से खोया हुआ बटुआ देखा तो मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी हैरान थी.. मुझे यकीन करने में समय लगा कि ये वाकई 65 साल बाद मिला है. चेम्बरलेन ने बताया कि वे केवल 6 साल की थीं जब 1958 में उनकी माँ का ये पर्स खो गया था. इसमें परिवार की पुरानी तस्वीरें, एक लाइब्रेसी कार्ड और रैफ़ल टिकट शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement