Advertisement

डेटिंग एप पर मिला करोड़ों का फ्रॉड करने वाला शख्स, फरार चल रहा था, अब धरा गया

अपराधी को फरवरी में सजा सुनाई जानी थी. लेकिन वो कोर्ट में मौजूद नहीं था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वो कहीं नहीं मिल रहा था.

डेटिंग एप पर मिला वॉन्टेड अपराधी (तस्वीर- Jam Press, Suffolk Trading Standard) डेटिंग एप पर मिला वॉन्टेड अपराधी (तस्वीर- Jam Press, Suffolk Trading Standard)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

सोशल मीडिया का ये जमाना अपराधियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस के काफी काम आ रहा है. पुलिस ने करोड़ों डॉलर का फ्रॉड करने वाले एक शख्स को धर दबोचा है. वो बीते करीब एक साल से वॉन्टेड था. वो पहले एक किसान के तौर पर काम करता था. उसकी जिस गलती ने उसे पकड़वाया, वो है उसका डेटिंग एप पर अकाउंट बनाना. 

Advertisement

मामला इंग्लैंड के सफोल्क का है. उसने मैच डॉट कॉम नाम की साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो वो भी हैरान रह गई.

सप्लायर्स के 970,000 डॉलर लूटे 

न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में जेम्स प्रेस के हवाले से लिखा है, 35 साल के इस अपराधी को बीते साल अक्टूबर महीने में लोगों से 970,000 डॉलर लूटने के मामले में दोषी ठहराया गया था. ये पैसा सप्लायर्स का था. उसे फरवरी में सजा सुनाई जानी थी. लेकिन वो कोर्ट में मौजूद नहीं था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वो कहीं नहीं मिल रहा था. 

यह भी पढ़ें- चीटिंग कर रही थी मंगेतर, शख्स ने इंगेजमेंट पार्टी वाले दिन लिया बदला- VIDEO वायरल

मगर जब उसने अपने लिए पार्टनर ढूंढने के लिए डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनाई, तो उसे पकड़ना आसान हो गया. सफोल्क काउंटी काउंसिल के प्रवक्ता का कहना है, 'ऐसा माना जाता है कि फरार होने के बाद वायने पार्कर नाम का अपराधी डेटिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था.'

Advertisement

पहले से चल रहा है मुकदमा
 
सफोल्क ट्रेडिंग स्टैंडर्स के हेड ग्राहम क्रिस्प ने बताया, 'वो गाड़ियां किराए पर ले रहा था, ताकि पुलिस से बचकर भागता रहे. वो कहता था कि वापस सफोल्क लौट आएगा और अपने किए की सजा भुगतेगा. लेकिन कभी लौटता ही नहीं था. वो जानता था कि उसे पुलिस कभी न कभी गिरफ्तार कर ही लेगी. हम बस चाह रहे थे कि वो जल्द से जल्द खुद को हमें सौंप दे.' 

उस पर बोवाइन ट्यूबरकुलोसिस फैलाने के लिए गंभीर खतरा पैदा करने के मामले में पहले से मुकदमा चल रहा है. वो पशुओं को पालने के सही तरीके का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. उनकी मौत के बाद उनके अवशेषों का भी निपटारा नहीं करता था. उसे साल 2020 के फरवरी महीने में 12 हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई थी. साथ ही बिजनेस करने पर 18 महीने की रोक लग गई थी. इसके साथ ही उसे 155 डॉलर का जुर्माना भरने को भी कहा गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement