Advertisement

बचपन और जवानी में कैसे दिखते थे ट्रंप, AI वीडियो में दिखाई अनदेखी झलक!

सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रंप छाए हुए हैं.अमेरिका के नए राष्ट्रपति के बारे में कहा जाता है कि आप उन्हें पसंद करें या नापसंद, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बचपन से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने तक का सफर दिखाया गया है.

बचपन और जवानी में कैसे दिखते थे ट्रंप( Photo Credit-.(X/@TrumpBarronNews) बचपन और जवानी में कैसे दिखते थे ट्रंप( Photo Credit-.(X/@TrumpBarronNews)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रंप छाए हुए हैं.अमेरिका के नए राष्ट्रपति के बारे में कहा जाता है कि आप उन्हें पसंद करें या नापसंद, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बचपन से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने तक का सफर दिखाया गया है.

AI वीडियो में दिखी जिंदगी की झलक
'द इवोल्यूशन ऑफ डोनाल्ड जे. ट्रंप' नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत 1949 में तीन साल के ट्रंप की तस्वीर से होती है. इसके बाद 1964 में न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी के छात्र के रूप में उनकी झलक मिलती है.

Advertisement

फिर 1969 में व्हार्टन बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन करने वाले ट्रंप दिखाई देते हैं, टक्सीडो पहने और एक कार के पास खड़े.1971 में उनके पिता की रियल एस्टेट कंपनी की कमान संभालने और 'ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' की शुरुआत का दृश्य आता है.

देखें वीडियो

बिजनेस से राजनीति तक का ट्रंप कार्ड!

वीडियो में 1983 में न्यूयॉर्क के मशहूर ट्रंप टॉवर के निर्माण से लेकर, 1987 में उनकी किताब 'द आर्ट ऑफ द डील' की सफलता तक के दृश्य दिखाए गए हैं. 1997 में ट्रंप इंटरनेशनल होटल न्यूयॉर्क खोलने और 2004 में 'द अप्रेंटिस' शो से टीवी की दुनिया में एंट्री लेने का भी जिक्र किया गया है.

अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति बने ट्रंप
वीडियो के सबसे दमदार हिस्से में ट्रंप का 2016 में 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनना दिखाया गया है और अंत में 2024 में उनके दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने का दृश्य आता है, जिससे ट्रंप समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रंप फैंस का रिएक्शन
यह AI वीडियो X (पहले ट्विटर) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ट्रंप सच में एक लीजेंड हैं! तो वहीं, एक फैन ने उन्हें अमेरिका का सबसे दमदार नेता कहकर तारीफों की झड़ी लगा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement