Advertisement

गरबा करते-करते 'शक्तिमान' बना लड़का, लोग कर रहे गजब स्टेप्स की तारीफ

ध्रुव राठोड़ का गरबा डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में ध्रुव सामान्य गरबा करते हुए नजर आता है, लेकिन अचानक से वह तेजी से गोल-गोल घूमने लगता है

Image Grab-Social Media Image Grab-Social Media
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

इंडिया गॉट टैलेंट एक ऐसा रियलिटी शो है जहां सिंगिंग, डांस, जादूगरी, कलाबाजी और भी कई अद्भुत प्रतिभाएँ देखने को मिलती हैं. यह शो भारत के लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां उन्हें उनके टैलेंट के लिए नाम और पहचान मिलती है. लेकिन इस शो की अपनी सीमाएँ भी हैं. जैसे कि यह शो साल में केवल एक बार आता है और प्रतियोगियों को सीमित समय तक ही मौका मिलता है, जिससे कई प्रतिभाओं को अवसर नहीं मिल पाता.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया का प्लेटफार्म इन सभी सीमाओं को दरकिनार करता है. यहां आप सिंगिंग, डांसिंग या किसी भी अन्य कला को दिखाकर वायरल हो सकते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए ध्रुव राठोड़ ने अपने गरबा डांस से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

ध्रुव राठोड़ का गरबा डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में ध्रुव सामान्य गरबा करते हुए नजर आता है, लेकिन अचानक से वह तेजी से गोल-गोल घूमने लगता है. यह दृश्य देखकर आसपास के लोग हैरान हो जाते हैं और हुटिंग करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग ध्रुव के स्टेप्स की तुलना मिक्सर ग्राइंडर और पंखे के घूमने से करने लगे हैं.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएँ देते हुए किसी ने लिखा, "ध्रुव के डांस को देखकर शक्तिमान की याद आ जाती है, जब वह तेजी से घूमता था" वहीं, किसी ने इस डांस स्टेप को धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट्स के तर्ज पर "हेलीकॉप्टर गरबा" तक कह डाला.

Advertisement

वीडियो देखें


ध्रुव का यह वीडियो इंस्टा अकाउंट unique_garba_style ने शेयर किया है। इंटरनेट पर यूजर्स ध्रुव के गरबा स्टेप्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ध्रुव राठोड़ का खुद का इंस्टा अकाउंट rathod_dhruv भी है, जिसमें उन्होंने अपने कई शानदार डांस वीडियो शेयर किए हैं.

ध्रुव राठोड़ का यह गरबा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement