Advertisement

दूल्हा-दुल्हन ने किया खुद को आग के हवाले, नहीं देखी होगी ऐसी 'विदाई'!

एक कपल अपनी वेडिंग थीम को लेकर चर्चा में हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन आग की लपटों के बीच दिख रहे हैं.

दूल्हा और दुल्हन स्टंट प्रोफेशनल्स हैं (Credit- gabe jessop) दूल्हा और दुल्हन स्टंट प्रोफेशनल्स हैं (Credit- gabe jessop)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • प्रोफेशनल स्टंट करते हैं कपल
  • वेडिंग थीम को लेकर चर्चा में आए

आपने कई शादियां देखी होंगी. लेकिन क्या आपने कोई ऐसी शादी देखी है जिसमें मेहमानों की विदाई समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन खुद को आग के हवाले कर देते हैं. जी हां. ऐसा हकीकत में हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

एक अमेरिकी स्टंट कपल अपनी वेडिंग थीम को लेकर चर्चा में है. प्रोफेशनल स्टंट करने वाले एंबर बैंबर और गाबे जोसेप की जोड़ी ने अपने मेहमानों को ‘हंगर गेम्स’ स्टाइल में ट्रीट किया.

Advertisement

फूलों की बरसात की जगह उन लोगों ने आग से करतब दिखाया. लड़की, फायर-प्रूफ गाउन पहन रखी थी. वहीं लड़के ने सूट पहन रखा था. उन्होंने एंटी-बर्न जेल लगाया. फिर आग की लपटों के बीच वह चलते दिखें.

एंबर ने अपनी बुके को ओलंपिक टॉर्च की तरह पकड़ रखा था. उन दोनों ने चलना शुरू किया. फिर उनके पीठ के पीछे से आग की लपटें उठने लगी. वह दोनों आराम से चलते रहे. और आग की लपटें बढ़ती गई. इस दौरान हस्बैंड गाबे महमानों को वेब करते दिखे. आखिर में वह दौड़ते हुए एक जगह पर जाकर घुटनों के बल बैठ गए.

वहां उनके हेप्लर्स फायर इक्स्टिंगग्विशर के साथ खड़े थे. कपल के पहुंचते ही उन लोगों ने आग को बुझा दिया. इसका एक स्लो मोशन वीडियो शेयर करते हुए गाबे ने लिखा- आशा करते हैं कि जीवन भर हमारे दिलों में आग की ज्वाला धधकती रहे.

Advertisement

वीडियो पर लोग इस कपल को बधाइयां दे रहे हैं. लोग उनके स्टंट को लीजेंडरी और अमेजिंग बता रहे हैं. यहां देखें पूरा वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement