Advertisement

चलते ई-रिक्शा की छत पर नाचा लड़का, Reel के चक्कर में धड़ाम से गिरा, VIDEO

वायरल वीडियो में एक शख्स ई- रिक्शा के ऊपर नाचकर रील बना रहा है.वह ब़ॉलीवुड सांग - 'तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी...' पर डांस कर रहा है. इसके बाद जो होता है वह देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

फोटो- instagram@babusingh7160 फोटो- instagram@babusingh7160
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

आज कल लोग इंस्टाग्राम रील के चक्कर में कुछ भी करने लगे हैं. कोई ऊटपटांग हरकतें कर रहा है तो कोई जानलेवा स्टंट. व्यूज के लिए बिना सोचे समझे लोग वीडियो बनाए जा रहे हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स ई- रिक्शा के ऊपर नाचकर रील बना रहा है.वह ब़ॉलीवुड सांग - 'तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी...' पर डांस कर रहा है.

Advertisement

ये बेहद अजीब है लेकिन ये और भी अजीब और रिस्की तब हो जाता है जब ई- रिक्शा चल पड़ता है. शख्स नाचते- नाचते बुरी तरह ई रिक्शा की छत से नीचे गिर पड़ता है. वीडियो को बाबू सिंह नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- भाई क्या और क्यों करते हो, गंभीर एक्सीडेंट हो सकता है, मौत भी हो सकती है. एक अन्य ने लिखा- क्यों मौत को न्यौता देते हो?
 
बता दें कि पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें लोग रील के चक्कर में बेवकूफी करते देखे गए हैं.कुछ समय पहले ही एक बांग्लादेश का शख्स चलती ट्रेन के ऊपर मोबाइल गेम सबवे सर्फर की तरह दौड़ता दिखा था.इसके अलावा लोग मेट्रो ट्रेन के अंदर भी अजीबो गरीब रील्स बना रहे हैं और विवादों में पड़ जा रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement