Advertisement

इस शहर में अचानक फैली भारी बदबू, लोगों को आने लगीं उल्टियां!

ब्रिटेन के वेस्‍ट मिडलैंड्स में हालात खराब हैं, लोग सीवेज जैसी बदबू का सामना कर रहे हैं. इसकी वजह क्‍या है, इस बारे में पता किया जा रहा है. यह सिलसिला काफी दिनों से कायम है.

ब्रिटेन के वेस्‍ट मिडलैंड्स (बर्मिंघम) में लोग हैं परेशान (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी ) ब्रिटेन के वेस्‍ट मिडलैंड्स (बर्मिंघम) में लोग हैं परेशान (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • ब्रिटेन के शहर में सामने आया संकट
  • खिड़की खोलना भी हुआ मुश्किल

एक शहर के लोग अचानक फैली बदबू से परेशान हैं, इस कारण लोग उल्टियां कर रहे हैं. लोगों का शहर में रहना मुश्किल हो गया है. स्‍थानीय निवासियों की दैनिक दिनचर्या पर भी इसका असर पड़ा है. यहां के लोग सीवेज जैसी गंदी बदबू का सामना कर रहे हैं. 

यह मामला ब्रिटेन के वेस्‍ट मिडलैंड्स (बर्मिंघम) का है. यहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि 9 महीनों से बदबू के कारण उनके बच्‍चे उल्‍टी कर रहे हैं. 

Advertisement

'द सन' से बात करते हुए, 62 साल के अख्‍तर शाह ने बताया यह बदबू उनके घर तक आती है, जब से यह शुरू हुआ है तब से उनके शरीर में खुजली शुरू हो गई है. शाह ने कहा, हमें नहीं मालूम कि सांस लेते हुए हम क्‍या अंदर ले रहे हैं? लेकिन यहां रहना बहुत मुश्किल हो गया है. 

पहली बार लगा गैस लीक हुई...
जब सबसे पहली बार यहां ऐसा हुआ तो ऐसा लगा कि गैस लीक हुई है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड यहां पहुंची. एक स्‍कूल में पढ़ने वाला छात्र बेहोश हो गया और उसे अस्‍पताल ले जाया गया. 

28 साल के इमरान ने बताया कि यहां बहुत ज्‍यादा गर्मी हो रही है, लेकिन लोग अपनी खिड़की नहीं खोल सकते हैं. सुबह 8 बजे से यह सिलसिला शुरू होता है और पूरे दिन बदबू आती रहती है. इमरान बोले, वह अपने बच्‍चों के लिए सबसे ज्‍यादा चिंतित हैं. 

Advertisement

क्‍यों हुआ ऐसा, जांच जारी...
पर्यावरण से जुड़ी एजेंसी और स्‍थानीय रोड बनाने वाली कंपनी इस समस्‍या से लोगों को निजात दिलाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. 

वैसे इसी साल अप्रैल में पर्यावरण एजेंसी ने स्‍थानीय लोगों को एक पत्र लिखा था, जिसमें साइट ऑपरेटर को बदबू हटाने के लिए इंतजाम करने करने को कहा था, साथ ही जमा पानी को वॉश प्‍लांट एरिया से हटाने के लिए कहा था. ताकि कम से कम बदबू आए. 

पर्यावरण एजेंसी के प्रवक्‍ता ने कहा कीली ब्रोस में फैली बदबू के बारे में जानते हैं. इस बावत कुछ काम हो चुका है, वहीं शेष काम जारी है. कीली ब्रोस बर्मिंघम में मौजूद सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement