
भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा की चपेट में है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ कर जाना पड़ा. इस दौरान, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी ढाका पैलेस में घुसकर शेख मुजीब की मूर्ति तोड़ने में सफल रहे. देश में तनाव के माहौल के बीच, आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने जल्द ही अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की.
शेख हसीना के ढाका छोड़ने की खबर फैलते ही, उनके इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री निवास गानोभाबोन में घुस गए. दोपहर करीब तीन बजे, गानोभाबोन के दरवाजे खुलते ही प्रदर्शनकारियों ने परिसर में प्रवेश किया और जश्न मनाया. हसीना और उनकी बहन पहले ही वहां से निकल चुकी थीं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ढाका में प्रधानमंत्री निवास के दरवाजे खोलते और अंदर घुसते लोगों का दृश्य वायरल हो गया है. हजारों लोग बिना किसी डर के प्रधानमंत्री निवास में हंगामा मचा रहे थे. वहां कोई सुरक्षा कर्मी या पुलिस का कर्मचारी नजर नहीं आ रहा था. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री निवास से कुर्सियां और सोफा जैसे सामान भी उठाकर ले जा रहे थे और कोई टीवी उठा लेकर जा रहा था. कभी सुरक्षाकर्मियों से घिरा गोना भवन अराजक लोगों के कब्जे में था. आप नीचे दिये वीडियो में देख सकते हैं प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस में कैसे उत्पात मचाया.
जानिए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री निवास के बारे में
गानोभाबोन जिसे प्रधानमंत्री निवास भी कहा जाता है,बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित है. यह बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास और कार्यालय है.गानोभाबोन का ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व है, और यह अक्सर सरकारी बैठकों और उच्चस्तरीय निर्णयों का केंद्र होता है.
इस शानदार भवन और उद्यान इसे एक प्रतिष्ठित स्थल बनाते हैं. हाल की घटनाओं में, यह भवन प्रदर्शनकारियों के ध्यान का केंद्र बन गया है, जिन्होंने इसके परिसर में प्रवेश कर जश्न मनाया और हिंसा की. गानोभाबोन की सुरक्षा आमतौर पर कड़ी होती है, लेकिन हालिया हिंसा के दौरान इसमें कमी देखी गई.
गानोभाबोन का निर्माण 20वीं शताब्दी में किया गया था और यह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद से प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है. यह भवन बंगाली और इस्लामी वास्तुकला का मिश्रण है, जिसमें भव्य गुम्बदें, विशाल हॉल और सुंदर उद्यान शामिल हैं. गोनो भवन में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक और राजनीतिक समारोह आयोजित होते हैं.
आमतौर पर गोनो भवन की सुरक्षा बहुत कड़ी होती है, लेकिन हालिया हिंसा में इसमें कमी देखी गई. गानोभाबोन में कई ऐतिहासिक निर्णय और घोषणाएं की गई हैं, जो बांग्लादेश के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण हैं.