Advertisement

करोड़पति पति संग लग्जरी लाइफ की क्या है कीमत! दुबई की महिला ने सुनाई आपबीती

दुबई की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपनी जिंदगी के बारे में बता रही है. इस वीडियो में अपनी जिंदगी से जुड़ा कुछ ऐसा बताती हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो जाता है.

करोड़पति की क्या हैं शर्तें-(Image Credit- soudiofarabia) करोड़पति की क्या हैं शर्तें-(Image Credit- soudiofarabia)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

दुबई की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपनी जिंदगी के बारे में बता रही है. इस वीडियो में अपनी जिंदगी से जुड़ा कुछ ऐसा बताती हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो जाता है.

वीडियो में उन्होंने अपने करोड़पति पति के स्ट्रीक रूल का जिक्र किया है. इंस्टा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वाली 26 साल की सौदी जाती है. लेकिन वीडियो में उन्होंने बताया है इसकी एक कीमत है, जो उन्हें अपनी आजादी के बदले चुकानी पड़ती है.

Advertisement

वीडियो में सौदी ने बताया कि उनके पति ने उनके लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. उन्हें अपने बैग का मिलान जूतों से करना होता है. वह काम नहीं कर सकतीं क्योंकि उनके पति सभी खर्चों का ध्यान रखते हैं. वह कभी खाना नहीं बनातीं क्योंकि वे रोज बाहर खाना खाते हैं. इसके अलावा, उन्हें अपने बाल और मेकअप हर दिन प्रोफेशनल से करवाना होता है. उन्हें गैर मर्दों से दूरी बनाए रखनी होती है.

देखें वीडियो...


वीडियो में सौदी ने लिखा-आप मुझे सॉडिरेला कह सकते हैं, क्योंकि मैं अपने पति की राजकुमारी हूं. इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आए. किसी ने लिखा-मुझे समझ नहीं आया, आप कहना क्या चाह रही हैं. आप खुश हैं या उदास? एक अन्य यूजर ने लिखा-ये सच है, पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं. वहीं, किसी ने सुझाव दिया-आपको अपने पति को छोड़ देना चाहिए और ऐसे व्यक्ति से शादी करनी चाहिए जो आपको समझ सके.

Advertisement

 

बता दें कि सौदी एक इन्फ्लुएंसर हैं जो इंस्टाग्राम पर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाते हुए वीडियो शेयर करती हैं. अपने एक वीडियो में अपनी कहानी बताते हुए वह कहती हैं कि वह सिर्फ 6 साल की थीं, जब वह दुबई आ गई थीं. दुबई की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात अपने पति अल नदाक से हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया. आठ साल पहले दोनों ने शादी कर ली थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement