
लंबे वक्त से अमन की तलाश में जुटे सीरिया में कल एक बड़ा बदलाव हुआ. लगभग 12 सालों से राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ चल रही बगावत आखिरकार एक नतीजे पर पहुंची. सीरिया में तख्तापलट हो चुका है, और राष्ट्रपति असद देश छोड़ चुके हैं. अपने साथ एक लंबे और जटिल इतिहास को समेटे यह देश अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है.
हालांकि, इस बदलाव के बाद सीरिया की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. तख्तापलट के बाद अराजकता और लूटपाट की घटनाएं सड़कों पर छा गईं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आइए, कुछ वायरल वीडियो के जरिए समझते हैं कि सीरिया की सड़कों पर भीड़ ने कैसा खौफनाक मंजर बनाया.
वापस लौटते दिखे रिफ्यूजी
सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब हजारों गाड़ियां सड़कों पर लंबा जाम लगाती हुई दिखीं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये विस्थापित लोग वापस सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर लौट रहे थे, यह खबर मिलने के बाद कि असद शासन को विपक्ष ने हरा दिया है और अब देश में बदलाव आ चुका है..
भीड़ ने हाफिज अल-असद के स्टेच्यू को गिराया
सीरिया में सत्ता परिवर्तन की खबर के बाद राजधानी दमिश्क और अन्य शहरों में लोग बाहर आए. दमिश्क से 200 किमी दूर स्थित हमा शहर में प्रदर्शनकारियों ने जश्न और जोरदार नारों के बीच हाफिज अल-असद का स्टेच्यू को गिरा दिया और नष्ट कर दिया.
स्टेच्यू तोड़ा, कटे सिर को फुटबॉल की तरह खेलते दिखे
एक अन्य वीडियो में विद्रोहियों का समर्थन कर रहे प्रदर्शनकारी पूर्व राष्ट्रपति की स्टेच्यू का कटा हुआ सिर वाहन से घसीटते हुए नजर आए. इसे सड़क पर घसीटा गया, जबकि कुछ लोग उस पर बैठकर उसे लात मारते हुए दिखाई दिए. वहीं, लटकिया शहर में भी पूर्व राष्ट्रपति की एक मूर्ति को गिरा दिया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाते हुए खुशी का माहौल बनाया.
एक वीडियो में सीरिया के लोग राजधानी दमिश्क के बैंक को लूटते हुए दिखे.
वहीं, कुछ लोगों ने राष्ट्रपति के महल पर भी कब्जा कर लिया.
दुनिया की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि सीरिया का भविष्य अब शांति, अमन और खुशहाली की ओर बढ़ेगा. वहां के नागरिकों को अब वैसी ही आजाद और सुरक्षित जिंदगी जीने का हक मिलेगा, जैसी दुनिया के अन्य देशों में लोग जीते हैं.