Advertisement

जब किचन के सिलेंडर में जा छिपा कोबरा!

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. एक महिला का अपने ही घर में जहरीले कोबरा से सामना हो गया. जानें पूरी घटना...

सिलेंडर में कोबरा सिलेंडर में कोबरा
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

जरा सोचिए, आप घर में खाना बना रही हों और अचानक कहीं से सांप निकल आए...सोचकर डर लगा ना...ये घटना महाराष्‍ट्र में सच हो गई है.

हुआ ये कि एक महिला रसोई में खाना बना रही थी. रोटी बनाते हुए महिला को गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने की आवाज आई. महिला को लगा के सिलेंडर से गैस लीक हो रही है. इसलिए महिला ने सिलेंडर का नोज़ल बंद करने के लिए नोज़ल चेक किया तो समझ आया कि वहां से गैस की आवाज आ ही नहीं रही थी.

Advertisement

बिल्‍ली वाली बिरयानी चखिए या बिल्‍ली का मांस खरीदिए... कीमत है 100 रुपए किलो!

दरअसल आवाज कोबरा सांप की थी. महिला को देखते ही सांप ने फन फैला दिया. फिर क्या था, महिला की आंखे फटी रह गईं और बोलती बंद. जैसे-तैसे महिला ने हिम्मत जुटाई और लोगों को आवाज देकर बुलाया.

जेल घूमने की कर लीजिए तैयारी, मुंबई में शुरू होगा जेल टूरिज्‍म

फिर सिलेंडर को लकड़ी के सहारे आंगन में लाया गया. सपेरे को बुलाया गया, तब पता चला के कोबरा सिलेंडर के नीचे वाले हिस्से में फंस गया था. बड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को निकाला गया और जंगल में छोड़ दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement