
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया, जिससे क्रिकेट फैंस को जश्न मनाने का शानदार मौका मिला. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर हर तरफ से बधाइयों की बौछार हो रही है. बड़े राजनीतिक हस्तियों से लेकर सेलिब्रिटीज तक, सभी इस उपलब्धि पर टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वहीं, आज सुबह भी भारतीय टीम के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की होस्ट कंट्री पाकिस्तान को लेकर मजेदार मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसे देखकर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स
वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई अधिकारी नजर क्यों नहीं आया?
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान ने होस्ट की, लेकिन हाथ क्या लगा?
जश्न में डूबे लोग, लेकिन पाकिस्तान भी बना चर्चा का विषय
भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने अपना सातवां आईसीसी खिताब हासिल किया और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीसरी बार चैंपियन बनी.
भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से विश्व क्रिकेट की दिग्गज टीमों में शुमार रही है और लगातार नॉकआउट चरणों तक पहुंचती रही है. टीम 2003 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, साथ ही 2019-21 और 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जगह बना चुकी है.