Advertisement

जब लहरों में फंसा जहाज, सामने आया टाइटैनिक के क्लाइमेक्स जैसा मंजर! VIDEO

टाइटैनिक मूवी हम सभी ने देखी है, जो एक डूबते हुए जहाज की दिलचस्प और दर्दनाक कहानी थी.उस फिल्म में टाइटैनिक जहाज आखिर में ग्लेशियर से टकराकर समुद्र में डूब जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को टाइटैनिक के क्लाइमेक्स की याद आ रही है.

जब लहरों में फंसा जहाज Photo Credit-@AMAZlNGNATURE जब लहरों में फंसा जहाज Photo Credit-@AMAZlNGNATURE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

टाइटैनिक मूवी हम सभी ने देखी है, जो एक डूबते हुए जहाज की दिलचस्प और दर्दनाक कहानी थी.उस फिल्म में टाइटैनिक जहाज आखिर में ग्लेशियर से टकराकर समुद्र में डूब जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को टाइटैनिक के क्लाइमेक्स की याद आ रही है.

वीडियो में दिखाया गया जहाज भी विशाल लहरों से टकराता है, जैसे टाइटैनिक ने ग्लेशियर से टक्कर ली थी. लेकिन इस बार, जहाज लहरों से लगातार लड़ रहा है और डूबने से बचता दिख रहा है.वीडियो ने दर्शकों को एक बार फिर रोमांचक और भयावह समुद्री दृश्यों का एहसास कराया है, लेकिन फर्क ये है कि इस जहाज की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई.

Advertisement

यह वीडियो @Amazingnature पेज पर शेयर किया गया है, और इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये पेज हमेशा ऐसा ही वीडियो शेयर करता है जो हैरान करता है. हालांकि ये वीडियो कब का है, कहां का है ये साफ नहीं हुआ. 

देखें वीडियो...

क्या आया सोशल मीडिया पर रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे टाइटैनिक फिल्म के क्लाइमेक्स की याद आ रही है, तो कुछ ने जहाज की ताकत और उसके चालक दल की हिम्मत की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा-ये जहाज सच में लहरों से लड़ता हुआ एक वॉरियर की तरह दिख रहा है. वहीं, कुछ लोग जहाज के अंदर के हालात के बारे में सोचकर दहशत में आ गए. कई लोगों ने इसे रोमांचक और डरावना बताया, जबकि कुछ ने जहाज के सुरक्षित वापसी की दुआ की. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतने तूफान में ये जहाज कैसा फंसा. बता दें, जहाजों पर आधुनिक नेविगेशन सिस्टम होता है. हैं, जो उन्हें समय रहते तूफान की जानकारी देती हैं. इससे चालक दल को पहले से ही सतर्क रहने का मौका मिल जाता है और वे तूफानी क्षेत्र से बचने की योजना बना सकते हैं.ऐसे हालात में जब तूफान का अंदेशा होता है, तो जहाज का कप्तान दूसरे सुरक्षित रास्तों का उपयोग करने का निर्णय ले सकता है, ताकि जहाज तूफान के केंद्र से दूर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement