
टेक्नॉलाजी में वह ताकत है कि इंसान की किसी भी कमी को पूरा कर दे जिंदगी आसान कर देती है. लेकिन कई बार ऐसे हालात होते हैं जहां तकनीक निराश भी कर देती है. कल्पना कीजिए क्या हो तब जब यही तकनीक हमें ऐसे हालात में फंसा दें.
कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. शख्स तकनीक के चक्कर में मुश्किल में पड़ जाता है. मुश्किल भी ऐसी है जहां देरी और मुश्किल बढ़ा सकती है.
स्मार्ट टॉयलेट कैसे काम करता है
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को स्मार्ट टॉयलेट का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. यदि आप स्मार्ट टॉयलेट के बारे में नहीं जानते, तो हम आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं. स्मार्ट टॉयलेट एक रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, और कई बार इसमें वॉइस असिस्टेंट का भी उपयोग किया जाता है.
इसके साथ, टॉयलेट सीट को उठाने के लिए हाथ या बटन की जरूरत नहीं पड़ती; सिर्फ एक आवाज से टॉयलेट की सीट खुल जाती है और कवर हट जाता है. फ्लश भी स्वचालित रूप से चालू हो जाता है. कितना फ्लश करना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने टॉयलेट सीट पर कितना समय बिताया है.
स्मार्ट टॉयलेट ने कैसे मुश्किल में डाला
ये वीडियो @chineseteacher_lindy नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने स्मार्ट टॉयलेट से उसे खोलने के लिए कहता है. व्यक्ति ऑटोमैटिक स्मार्ट टॉयलेट से कहता है कि वह टॉयलेट का उपयोग करना चाहता है और सीट कवर खोलने की प्रार्थना करता है, लेकिन स्मार्ट टॉयलेट में कोई प्रतिक्रिया नहीं होती.
वह बार-बार लिड खोलने के लिए अनुरोध करता रहता है, लेकिन टॉयलेट लिड हिलती भी नहीं. स्मार्ट टॉयलेट बार-बार केवल अलग-अलग विकल्प दिखाता रहता है. लेकिन लंबे समय के बाद भी टॉयलेट की सीट नहीं खुलती.
देखें वीडियो
स्मार्ट टॉयलेट में आई गड़बड़ी और उस व्यक्ति का प्रेशर कंट्रोल न कर पाना, ऐसी स्थिति देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. वीडियो को अब तक 34 लाख लोग देख चुके हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस पैनिक सिचुएशन का मजा ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा-अगर मैं ऑफिस में लेट हो जाऊं तो बॉस से कहूंगा कि आज टॉयलेट खुल नहीं रहा था.