Advertisement

'भाई, ये कैसी इंग्लिश...', जब दो 'पाकिस्तानी' आपस में अंग्रेजी में भिड़े, लोगों ने लिए मजे!

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों की अंग्रेजी को लेकर कई बार मजाक बनाया जाता है. कभी निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेटर कामरान अकमल की अंग्रेजी होती है, तो कभी पाकिस्तान के क्रिकेटरों और सेलिब्रिटीज के अंग्रेजी बोलने के लहजे पर चुटकी ली जाती है. हालांकि, किसी के भी अंग्रेजी बोलने के तरीके और गलतियों पर सवाल उठाना सही नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में कोई किसी को नहीं छोड़ता.

जब दो 'पाकिस्तानी' ने इंग्लिश में की बातें, लोग उड़ाने लगे मजाक (Image Credit-@RajaMuneeb) जब दो 'पाकिस्तानी' ने इंग्लिश में की बातें, लोग उड़ाने लगे मजाक (Image Credit-@RajaMuneeb)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों की अंग्रेजी को लेकर कई बार मजाक बनाया जाता है. कभी निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेटर कामरान अकमल की अंग्रेजी होती है, तो कभी पाकिस्तान के क्रिकेटरों और सेलिब्रिटीज के अंग्रेजी बोलने के लहजे पर चुटकी ली जाती है. हालांकि, किसी के भी अंग्रेजी बोलने के तरीके और गलतियों पर सवाल उठाना सही नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में कोई किसी को नहीं छोड़ता.

Advertisement

इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग अंग्रेजी में ऐसी बातचीत कर रहे हैं कि उनकी भाषा उर्दू-मिश्रित अंग्रेजी जैसी लग रही है. यह वीडियो पाकिस्तान के कई X (ट्विटर) हैंडल्स से शेयर किया गया है. ऐसे ही पाकिस्तान के X हैंडल @RajaMuneeb ने शेयर किया है. इसमें लिखा गया है- 'जब पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले ने इंग्लिश में बहस की.'

बातचीत की शुरुआत तो उर्दू में होती है

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार माइक लेकर एक शख्स से सवाल करता है. मुद्दा यह था कि उस इलाके में पार्किंग का कोई नियम क्यों नहीं है. बातचीत की शुरुआत तो उर्दू में होती है, लेकिन जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ती है, दोनों ही अंग्रेजी में बात करने लगते हैं. इसके बाद जो कुछ भी कहा जाता है, वह न सिर्फ एक-दूसरे के लिए बल्कि किसी के भी समझ से बाहर हो जाता है.

Advertisement

पहले देखें ये वीडियो


सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं. किसी ने कहा कि लोग अंग्रेजी भाषा को लेकर इतने अधिक जुनूनी क्यों होते हैं? अगर सही से नहीं बोल पा रहे हैं, तो नहीं बोलना चाहिए. वहीं, किसी ने टिप्पणी की कि यह बहस उर्दू में भी हो सकती थी.

एक पाकिस्तानी शख्स ने वीडियो देखकर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा-कम से कम मैं यह तो दावे से कह सकता हूं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इससे बेहतर अंग्रेज़ी बोलते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस बहस के कुछ मज़ेदार हाइलाइटेड डायलॉग्स भी शेयर किए, जैसे—"You can go, I follow back!" और "Aksplane bhai plij!"

खैर, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, और लोगों को हंसने का एक मज़ेदार मौका मिल गया है.

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement