Advertisement

कौन हैं अनुराधा तिवारी, जिनकी फोटो से शुरू हो गई Brahmin Genes पर डिबेट?

हाल में एक एक्स पोस्ट तेजी से ट्रेंड कर रही है. इसमें यूजर #BrahminGene लिखकर अपनी राय शेयर कर रहे हैं. ये बवाल शुरू हुआ एक्स यूजर अनुराधा तिवारी द्वारा पोस्ट किए गए एक फोटो से. यहां हम बता रहे हैं कि ये अनुराधा तिवारी आखिर हैं कौन?

फोटो- x@talk2anuradha फोटो- x@talk2anuradha
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां लोग अपने दिल की बात कई बार इतनी खोलकर रख देते हैं कि अन्य लोगों की भावनाएं आहत हो जाती हैं. यही कारण है कि यहां कब किस बात पर बहस छिड़ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसी तरह की एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से ट्रेंड कर रही है. इसमें यूजर #BrahminGene लिखकर अपनी राय शेयर कर रहे हैं. ये बवाल शुरू हुआ एक्स यूजर अनुराधा तिवारी द्वारा पोस्ट किए गए एक फोटो  

Advertisement

दरअसल, अनुराधा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह नारियल पानी पकड़े हुए अपनी मसल्स दिखा रही हैं. लेकिन इस तस्वीर के साथ लिखे दो शब्दों ने विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था- Brahmin genes. इतनी ही बात पर जातिवाद की बहस छिड़ गई. लोग अनुराधा की आलोचना करने लगे. हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया. कुछ लोगों का ये कहना था कि आज के दौर में किसी इंसान को जाति पर गर्व क्यों नहीं करना चाहिए.

एक यूजर ने कहा- इतनी बहस क्यों करनी, उसने किसी और कास्ट को तो गलत नहीं कहा. एक अन्य शख्स ने लिखा- साइंस कास्ट और रिलीजन के आधार पर जीन्स में फर्क नहीं करता. एक ने लिखा- शर्म कीजिए आप जातिवाद को प्रमोट कर रही हैं. अनुराधा के इस सोशल मीडिया पोस्ट को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

Advertisement

कौन हैं अनुराधा तिवारी?

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये अनुराधा तिवारी हैं कौन जिनके छोटे से पोस्ट से इतना क्लेश हुआ है? अनुराधा तिवारी , कंटेंट मार्केटिंग कंपनी JustBurstOut  की फाउंडर और CEO हैं. बता दें कि साल 2022 में भी अनुराधा ने एक पोस्ट के जरिए देश में कास्ट रिजर्वेशन सिस्टम पर सवाल उठाए थे. 

तब उन्होंने अगस्त 2022 के एक पोस्ट में लिखा था- 'मैं एक जनरल कैटेगरी स्टूडेंट हूं. मेरे पूर्वजों ने मेरे लिए कोई जमीन नहीं छोड़ी है. मैं एक किराए के घर में रहती हूं. 95% मार्क्स लाकर भी मुझे एडमीशन नहीं मिला और मेरे क्लासमेट को अच्छे परिवार से होने के बावजूद 60% मार्क्स पर एडमीशन मिल गया. और आप पूछते हैं कि मुझे रिजर्वेशन से प्रॉब्लम क्यों हैं?'

बता दें कि 23 अगस्त को, अपनी पोस्ट पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के एक दिन बाद, अनुराधा तिवारी ने इसका जवाब दिया. इसमें उन्होंने लिखा- मुझे उम्मीद थी सिर्फ ब्राह्मण शब्द लिखने से ही लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं. उन्होंने आगे कहा- ऊंची जाति वाले को सिस्टम से कुछ नहीं मिलता है. इसके बाद अनुराधा तिवारी ने एक्स पर #BrahminGene हैशटैग के साथ पोस्ट की झड़ी लगा दी. जहां वो अपनी पोस्ट के और भी पहलुओं पर अपनी राय देते हुए दिखीं.

Advertisement

चेतन भगत ने भी किया था रिएक्ट 

ब्राह्मण जीन वाले अनुराधा के हालिया पोस्ट पर लेखक चेतन भगत ने भी राय दी. साथ ही इसके जवाब में इंडियन जीन का हैशटैग चलाया. एक एक्स पोस्ट पर उन्होंने कहा की जितना ज्यादा जाति का मुद्दा उठाया जाएगा, उतना ही हिंदू वोटो की एकजुटता टूटेगी. विपक्ष ये बात समझती है. और हां #BrahminGene भी हिंदू वोटों को बांटने वाला है. पता नहीं लोगों को इसका अहसास है या नहीं. उन्होंने #Indiangenes हैशटैग के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की.

बाद में अनुराधा ने चेतन भगत को रिप्लाई करते हुए लिखा कि क्या ब्राह्मण के खिलाफ नफरत हिंदुओं को एक करती है. या जातिगत गणना हिंदुओं में एकता लाएगी. फिलहाल ये बहस अभी भी खत्म नहीं हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी है. लोग पक्ष-विपक्ष पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement