Advertisement

'नाम? भूपेंदर जोगी!' जानें क्यों ट्रेंड कर रहा है ये शख्स, कॉन्फिडेंस के दीवाने हुए लोग

सोशल मीडिया पर अपने 5 साल पुराने वीडियो के चलते भोपाल के भूपेंदर जोगी एक बार फिर वायरल हो गए हैं. लोग उनकी फोटो पर ढेरों मीम बना रहे हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आखिर भूपेंदर हैं कौन और वह किस वजह से वायरल हुए थे.

फोटो- ट्विटर फोटो- ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सोशल मीडिया ऐसी चीज है जहां पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है और लंबे समय तक छाया रहता है. इसी तरह इन दिनों  #BhupendraJogi खूब ट्रेंड में है. इनका नाम सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबान तक पर चढ़ा हुआ है. इन पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं, और लोग उनके वायरल वीडियो को रीक्रिएट भी कर रहे हैं. कुछ मिलकर ये भयंकर वायरल हो गए हैं.

Advertisement

5 साल पुराना है वायरल वीडियो

लेकिन आपको बताते चलें कि ये वीडियो आज का नहीं बल्कि 5 साल पुराना है. अब सवाल है कि 5 साल पहले भोपाल के न्यू मार्केट में मिला ये शख्स इंटरनेट का फेवरेट कैसे बना ?

दरअसल, वायरल वीडियो साल 2018 में मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान लिया गया था. यह बीजेपी के उस दावे के रिएक्शन के रूप में वायरल हुआ था कि राज्य की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं. आज तक की ही लल्लनटॉप टीम के साथ अपनी बेबाक बातचीत के कारण भूपेन्द्र जोगी घर-घर में मशहूर हो गए.

'नाम बताइये- भूपेंदर जोगी'

बातचीत के दौरान भूपेंदर बोले- अमेरिका से अच्छी सड़कें हैं यहां. उनका नाम पूछा गया तो बोले- भूपेंदर जोगी. फिर पूछा गया अमेरिका में कहां- कहां घूमे हैं, जवाब आया बहुत घूमे हैं. फिर सवाल आया- नाम बताइये (अमेरिका की उन जगहों का), तो उन्होंने फिर वही जवाब दे दिया- भूपेंदर जोगी और आसपास लोग ठठ्ठा लगाकर हंस पड़े. उनका जवाब यूं तो बहुत रैंडम था लेकिन कुछ ऐसा था कि कभी न भूला जा सके.  

Advertisement

इंटरनेट पर  छाए भूपेन्द्र जोगी के मीम्स

जैसे ही भूपेन्द्र जोगी का ये पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ तो लोगों ने एक से एक मीम बनाने शुरू कर दिए. लोग लिख रहे हैं- जिंदगी में कोई दिक्कत आए तो भूपेंदर जोगी जैसे कॉन्फिडेंस के साथ सामना करें. वहीं किसी और जोगी की फोटो पोस्ट कर लिखा- स्कूल के वायवा में मैं इसी कॉन्फिडेंस से एक ही जवाब बार-बार देता हूं. वहीं एक यूजर ने फ्लोचार्ट बना दिया जिसमें जोगी हर बात का एक ही जवाब दे रहे हैं.

फिर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं भूपेन्द्र जोगी ?

इंटरनेट पर भूपेन्द्र जोगी का वीडियो कई कारणों से फिर से सामने आया है. सबसे पहले तो उनसे सीधे और बेबाक इंट्रोडक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके अलावा अमेरिका घूमने की बात पर जवाब देते हुए भूपेन्द्र का कॉन्फिडेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे दोबारा शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement