Advertisement

Delhi Vada Pav Girl: कौन है दिल्ली की Viral 'वड़ा पाव' वाली? ठेले पर लगी लंबी लाइन, घंटों इंतजार कर रहे लोग

Delhi famous vada pav girl: ये महिला दिल्ली में वड़ा पाव बेच रही है. वो इस वक्त इतनी वायरल हो गई है कि लोग उसके ठेले पर लंबी लाइन लगा रहे हैं. लोग वड़ा पाव खरीदने के लिए घंटों तक इंतजार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वड़ा पाव बेच रही महिला (तस्वीर- इंस्टाग्राम) सोशल मीडिया पर वायरल हुई वड़ा पाव बेच रही महिला (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

दिल्ली में मुंबई के स्वाद वाला वड़ा पाव बेच रही एक महिला काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म देखो, उसी के वीडियो दिखाई दे रहे हैं. किसी वीडियो में वो रोती हुई नजर आती है, तो किसी में अपनी कहानी बताती दिखती है.

ये महिला अपने पति के साथ इस काम को करती है. कुछ वीडियो में देखा गया कि उसके वायरल होने के बाद ठेले पर लोगों की लंबी लाइनें लग गईं. एक साथ कई कई लाइन लगीं. लोग वड़ा पाव खाने के लिए घंटों तक इंतजार भी कर रहे हैं. इस महिला का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है. वो पहले हल्दीराम में काम किया करती थीं. 

Advertisement

उनका कहना है कि बेटे की सेहत ठीक नहीं थी, जिसके कारण नौकरी छोड़नी पड़ी. पति-पत्नी दोनों ने नौकरी छोड़कर वड़ा पाव का स्टॉल लगा लिया. वो कहती हैं कि खाना बनाना उनका शौक था, इसी शौक को उन्होंने बिजनेस में तब्दील कर दिया.

वो कहती हैं कि दिल्ली में अधिकतर लोग वड़ा पाव के नाम पर टिक्की बनाकर खिलाते हैं. लेकिन वो मुंबई स्टाइल में इसे बनाती हैं. चंद्रिका का कहना है कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और दिल्ली के लोगों को मुंबई का स्वाद दे रही हैं. 

उनके वीडियो बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वो रोती हुई भी नजर आती हैं. कहती हैं कि उनके स्टॉल को हटवाने की कोशिश हो रही है. जबकि एक और वीडियो में वो लोगों की भीड़ से परेशान हो जाती हैं. इतने ज्यादा लोग वड़ा पाव खरीदने आ जाते हैं कि सड़क ही जाम हो जाती है.

Advertisement

वो खुद कहती हैं कि लोग घंटों लाइन में लगकर उनके वड़ा पाव खरीद रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि अगर उनकी जगह कोई पुरुष होता, तो ठेले पर लोगों की इतनी लंबी लाइनें नहीं होतीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement