क्या है BMP जिसे ट्विटर पर बताया जा रहा है यूपी की मांग?

BMP किसी एग्जाम या अस्पताल का नाम नहीं है बल्कि एक पार्टी का नाम है. जिसका पूरा नाम है- बहुजन मुक्ति पार्टी. इस पार्टी की स्थापना साल 2012 में हुई थी. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये पार्टी OBC, दलितों के मुद्दे की बात करती है.

Advertisement
फोटो साभार- ट्विटर फोटो साभार- ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • BMP का पूरा नाम बहुजन मुक्ति पार्टी है
  • यूपी में अगले साल 2022 में होने हैं विधानसभा चुनाव
  • SC,ST, OBC के मुद्दों पर लड़ने का दावा करती है BMP

यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले हैं लेकिन उसकी गर्माहट अभी से महसूस की जाने लगी है. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी यूपी की जमीन टटोलने के लिए लगातार मीटिंग कर रहा था, तो बाकी छोटी पार्टियां भी आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना भविष्य तलाश रही हैं. ट्विटर पर एक ट्रेंड चल रहा है. जिसमें सैंकड़ों लोग एक हैशटैग चला रहे हैं कि ''#UP_मांगे_BMP''.

Advertisement

अब आपके मन में आया होगा कि ये BMP क्या है? तो आपको बता दें कि BMP किसी एग्जाम या अस्पताल का नाम नहीं है बल्कि एक पार्टी का नाम है. जिसका पूरा नाम है- बहुजन मुक्ति पार्टी यानी BMP. इस पार्टी की स्थापना साल 2012 में हुई थी. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये पार्टी OBC, दलितों के मुद्दे की बात करती है. साल 2020 के बिहार चुनाव में भी बहुजन मुक्त पार्टी, पप्पू यादव वाले प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) में भीम आर्मी चीफ और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसटीपीआई) के साथ रही थी. इस पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएल मातंग हैं.

ट्विटर पर योगी-अखिलेश की टक्कर, देखें फॉलोवर्स के मामले में कौन कहां?

यूपी के आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर इस समय एक ट्विटर ट्रेंड चल रहा है जिसमें मांग की जा रही है कि यूपी मांगे BMP.

Advertisement

इस ट्विटर ट्रेंड से संबंधित कुछ ट्वीट देख लेते हैं:

एक यूजर ने लिखा है- पूरे देश मे बहुजन हितों को लेकर चलने वाली और स्टैम्प पर लिखकर देने वाली एक ही पार्टी है बहुजन मुक्ति पार्टी.

पूरे देश मे बहुजन हितों को लेकर चलने वाली और स्टैम्प पर लिखकर देनेवाली एक ही पार्टी है।
(बहुजन मुक्ति पार्टी) #UP_मांगे_BMP

— alone is batter (@GulalKumar) June 13, 2021

एक यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए इस ट्रेंड के पक्ष में एक ट्वीट किया है, उस फोटो पर लिखा है- 'BMP' सिर्फ वादे की नहीं 'दावे' की सरकार

#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP pic.twitter.com/wFSzeJ0DYR

— Crown JD (@11JayDeep) June 13, 2021

इसी तरह एक दूसरे यूजर ने लिखा है ''लॉकडाउन में एक करोड़ युवा बेरोजगार बने, सरकारी जगह खाली हैं और संपत्ति बेची जा रही है. देश को पूरी तरह भिखारी बनाकर छोड़ेंगे पक्ष और विपक्ष दोनों. न भाजपा और न कांग्रेस अब केवल BMP''

लोक डाउन में ने युवा एक करोड़ बेरोजगार बनें सरकारी जगह ख़ाली है और सम्पत्ति बेची जा रही है देश को पूरी तरह से भीखारी बनाकर छोड़ेंगे पक्ष और विपक्ष दोनों।
No BJP No Congress अब केवल बिएमपी#UP_मांगे_BMP

— बहुजन क्रान्ति मोर्चा मंडल संयोजक देवीपाटन उ.प्र. (@ChaudhariRajKu2) June 13, 2021

एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''केवल बहुजन मुक्ति पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में समता स्वतंत्रता बंधुता एवं न्याय पर आधारित समाज का निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रही है, अन्य पार्टियां केवल मनुवादियों की दलाली कर रही हैं.''

Advertisement

केवल बहुजन मुक्ति पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में समता स्वतंत्रता बंधुता एवं न्याय पर आधारित समाज का निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रही है अन्य पार्टियां केवल मनुवादियों की दलाली कर रही हैं।#UP_मांगे_BMP

— Chaudhary Jitendra Azad (@ajad_jitendra) June 13, 2021

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement