Advertisement

रेप की शिकार नादिया ने क्यों किया अपनी कहानी सुनाने का फैसला?

मलाला युसूफजई की बाद नोबेल पुरस्कार पाने वाली नादिया मुराद दूसरी सबसे कम उम्र की महिला है.

नादिया मुराद- Reuters नादिया मुराद- Reuters
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

नॉर्वे की नोबेल समिति ने इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार कांगो के डॉक्टर डेनिस मुकवेगे और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार हुई नादिया मुराद को दिया. नादिया युद्ध व सशस्त्र संघर्ष के समय महिलाओं के साथ दुष्कर्म व यौन दुर्व्यवहार को समाप्त करने के प्रयास के लिए काम करती रही है.

यजीदी कुर्दिश मानवाधिकार कार्यकर्ता मुराद 25 साल की हैं और इराक से ताल्लुक रखती हैं. वह अल्पसंख्यक समुदाय की उन 3000 लड़कियों व महिलाओं में शामिल थी, जिनके साथ आईएस ने अगस्त 2014 में देश के महत्वपूर्ण शहरों में कब्जा करने के बाद दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement

नादिया ने अपने लेख में बताया है कि क्यों उन्होंने अपने साथ हुए जुल्म की कहानी सबके सामने लाने का फैसला किया. नादिया कहती हैं कि उनकी कहानी आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है. वे तब तक अपनी कहानी का इस्तेमाल करना चाहती हैं, जब तक आतंकी को सजा नहीं हो जाती.

वह मलाला युसूफजई की बाद नोबेल पुरस्कार पाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की महिला है. मलाला को जब 2014 में यह पुरस्कार दिया गया था, वह केवल 17 वर्ष की थी. इराकी सरकार ने इस घोषणा के बाद मुराद को शुभकामना दी है.

नोबेल समिति की अध्यक्ष बेरित रेइस एंडरसन ने कहा, नादिया मुराद वह गवाह है, जिन्होंने उनके व अन्य के खिलाफ हुए उत्पीड़न को बयां किया. उन्होंने कहा कि नादिया ने अपने तरीके से युद्ध के समय होने वाली यौन हिंसाओं को सामने लाने का काम किया है, ताकि अमानवीय कृत्य करने वालों को उनके कुकर्म के लिए दोषी ठहराया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement