Advertisement

'Plz Arrest Me...' महिला पुलिस अफसर से ऐसा क्यों कह रहे लोग

एक महिला पुलिस ऑफिसर ने दावा किया कि जब वह ऑफ ड्यूटी के दौरान अलग-अलग ड्रेस में फोटोज शेयर करती हैं तो लोग उस काफी कमेंट करते हैं. कई लोग कहते हैं कि उनकी इच्छा है कि महिला अफसर कभी उन्हें अरेस्ट करें. महिला अफसर ने टिकटॉक वीडियो में आपबीती शेयर की जिसे 40 लाख बार देखा गया.

सुर्खियों में है यह महिला पुलिस ऑफिसर (Pic- Kimberly Coverdill) सुर्खियों में है यह महिला पुलिस ऑफिसर (Pic- Kimberly Coverdill)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

एक महिला पुलिस अधिकारी को अपनी खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब कमेंट का सामना करना पड़ रहा है. एक वीडियो में खुद उसने यह दावा किया है. महिला ने कहा कि कई लोग तो मुझसे गिरफ्तार होने की इच्छा तक जाहिर कर चुके हैं. जबकि कुछ लोगों को मेरे पुलिस में होने पर ही शक होता है.

बता दें कि इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम किम्बर्ली कवरडिल (Kimberly Coverdill) है. वह अमेरिका के एरिजोना राज्य में पुलिस विभाग में डिप्टी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने हाल ही में TikTok पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

किम्बर्ली ने इस वीडियो में दावा किया कि जब वह ऑफ ड्यूटी में अलग-अलग ड्रेस में अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं तो लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट करते हैं. उनके एक वीडियो को 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग उनसे गिरफ्तार होने की इच्छा जाहिर करते हैं तो कुछ उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं. जबकि कई ऐसे भी हैं जो यह मानने से ही इनकार कर देते हैं कि वह पुलिस में हैं. एक यूजर ने कहा-  'किम्बर्ली पुलिस फोर्स में काम करने के लिए आप बहुत आकर्षक हैं. प्लीज अरेस्ट मी.'

Kimberly Coverdill

ऐसे में अब किम्बर्ली कवरडिल ने यूजर्स को जवाब दिया है. उन्होंने वर्दी में अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा कि मैं शुरू से एक पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी. मैंने अपने दादा के निधन से पहले उनसे वादा किया था कि मैं पुलिस अधिकारी बनूंगी.  

Advertisement

 
डेली स्टार के मुताबिक, किम्बर्ली पिछले साल जून में पुलिस विभाग में डिप्टी के रूप में शामिल हुईं. अभी वह पश्चिम एरिजोना में काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वह ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement