Advertisement

लड़ रहे थे पति-पत्नी, बालकनी की रेलिंग टूटी और... Video

किसी बात को लेकर कपल के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी लड़ाई में बदल गई. लड़ाई करते-करते वे दूसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी में आ गए और वहां से नीचे गिर पड़े. इस घटना का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.

दूसरी मंजिल से गिरा कपल (फोटो- ट्विटर) दूसरी मंजिल से गिरा कपल (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

एक कपल के साथ उस वक्त हादसा हो गया जब वो आपस में लड़ाई कर रहे थे. लड़ाई करते-करते वे घर की दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर पड़े. 25 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. कपल को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, 35 साल के ओल्गा वोल्कोवा और एवगेनी कार्लागिन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रहते हैं. हाल ही में किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी लड़ाई में बदल गई. लड़ाई करते-करते वे दूसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी में आ गए और वहां से नीचे गिर पड़े. 

कपल का घर रोड किनारे स्थित है. किसी राहगीर ने उनका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कपल बालकनी की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे फुटपाथ पर गिर गए. महिला जहां कंक्रीट के ढेर पर गिरी थी वहीं, उसका पति जमीन पर पड़ा था.

 
चश्मदीदों ने बताया कि कपल बीते शनिवार को सुबह करीब 10 बजे घर की बालकनी में बहस कर रहे थे. फिर कुछ ही देर में दोनों बालकनी से गिर पड़े. हमने फौरन एंबुलेंस को फोन किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, दोनों खतरे से बाहर हैं. हालांकि, हादसे में दोनों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. कपल का एक छोटा बेटा है.

Advertisement

उधर, सेंट पीटर्सबर्ग राज्य अभियोजक का कार्यालय ये जांच कर रहा है कि कहीं बालकनी मरम्मत योग्य तो नहीं थी. अगर बिल्डिंग कमजोर पाई गई तो केस चलाया जा सकता है. क्योंकि बिल्डिंग सेंट पीटर्सबर्ग के ऐतिहासिक जगह पर है और इसके बारे में कहा जाता है कि यह 1833 की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement