Advertisement

नौकरानी से थे पति के संबंध, पत्नी को पता चला, फिर...

एक महिला ने अपने घर में काम करने वाली महिला सफाईकर्मी की पिटाई कर दी. दरअसल, महिला के पति के साथ सफाईकर्मी का अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी मिलने के एक हफ्ते बाद ही महिला को सफाईकर्मी अपनी गाड़ी में बैठी दिखी. उन दोनों आमना-सामना हुआ और महिला ने सफाईकर्मी की जमकर पिटाई कर दी.

अफेयर की बात सामने आने के बाद भी साथ रहते हैं पति-पत्नी (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) अफेयर की बात सामने आने के बाद भी साथ रहते हैं पति-पत्नी (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

घर की महिला सफाईकर्मी से ही एक शादीशुदा शख्स का अफेयर चल रहा था. एक दिन अचानक इस बात की जानकारी शख्स की पत्नी को लग गई. इसके बाद पत्नी ने महिला सफाईकर्मी की जबरदस्त पिटाई कर दी. अब ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है.

मामला ऑस्ट्रेलिया का है. गोल्ड कोस्ट बुलेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल की जैकलिन मैरी मॉरिस को पति के अफेयर के बारे में अगस्त में पता चला था. इसके एक हफ्ते बाद ही वह महिला सफाईकर्मी से जा भिड़ीं. खास बात यह भी है कि पति के साथ मॉरिस के दो बच्चे भी हैं.

Advertisement

5 दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई के दौरान साउथपोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में महिला सफाईकर्मी ने कहा कि वह गोल्ड कोस्ट में अपनी कार में किसी का इंतजार कर रही थीं. तभी मॉरिस वहां पहुंच गईं. और मॉरिस ने उन्हें गाली दी. जवाब में सफाईकर्मी ने भी गाली देते हुए कहा- मुझे तुम्हारे पति की जरूरत नहीं है.

मॉरिस ने कोर्ट में दावा किया कि महिला सफाईकर्मी ने ही पहले उन्हें उकसाया था. मॉरिस ने बताया कि महिला ने उन्हें कहा था- तुम्हें ये सीखना चाहिए कि पति के साथ कैसे रोमांस करते हैं.

प्रोसिक्यूटर डॉन रीड ने कोर्ट को बताया कि इसके बाद मॉरिस ने महिला पर हमला बोल दिया. उन्होंने कार की खिड़की से ही कई बार महिला के चेहरे पर मुक्का मारा और फिर उनके बाल खींचे. इससे महिला के चेहरे पर चोट के कई निशान आ गए, उनके कुछ बाल भी उखड़ गए.

Advertisement

कोर्ट में बताया गया कि इस हमले से एक हफ्ते पहले ही मॉरिस को पति और महिला सफाईकर्मी के अफेयर के बारे में पता चला था. महिला सफाईकर्मी इस परिवार के लिए करीब 4 साल से काम कर रही थीं.

कोर्ट में बताया गया कि जब महिला सफाईकर्मी का मॉरिस से टेक्स्ट मैसेज पर आमना-सामना हुआ तो सफाईकर्मी ने मॉरिस के पति के कुछ मैसेज फॉरवर्ड किए. मॉरिस के पति ने महिला को कई सेक्शुअल मैसेज और न्यूड फोटो भी भेजा था.

मॉरिस ने महिला सफाईकर्मी की पिटाई के आरोपों को स्वीकार कर लिया था. इधर मॉरिस अब भी पति के साथ ही रह रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement