Advertisement

ट्रिप पर नहीं गया 'बीमार' पति, घर के CCTV देख पत्नी रह गई हैरान!

महिला ने एक फैमिली ट्रिप प्लान किया था, लेकिन उसके पति ने बीमारी का बहाना बनाकर ट्रिप पर जाने से मना कर दिया. वह घर पर ही रुक गया और अपनी प्रेमिका को बुला लिया. 

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • घर पर प्रेमिका को लाया था पति
  • पत्नी ट्रिप पर गई थी बाहर
  • कैमरे ने खोली पति की पोल

एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दरअसल, महिला ने एक फैमिली ट्रिप प्लान किया था, लेकिन उसके पति ने बीमारी का बहाना बनाकर ट्रिप पर जाने से मना कर दिया. वह घर पर ही रुक गया और अपनी प्रेमिका को बुला लिया. 

लेकिन कुछ दिन बाद जब महिला वापस लौटी तो उसने घर का सीसीटीवी चेक किया. जिसे देखते ही पति की सारी करतूत सामने आ गई. आइए जानते हैं कैसे...  

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में महिला ने हाल ही में टिकटॉक पर अपने पति की धोखेबाजी से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उसका पति दूसरी महिला (Woman Caught Husband With Girlfriend) के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में पति घर के दरवाजे के सामने खड़ा होता है, तभी पीछे से कमरे से कम कपड़ों (Half Naked Lady) में एक महिला निकलती है. 

दरवाजे पर लगे कैमरे में कैद हुई करतूत! 

दोनों कुछ देर दरवाजे के पास ही किस करते हैं, गले मिलते हैं और फिर महिला बाय बोलकर वहां से चली जाती है. उसकी की ये सारी हरकत दरवाजे पर लगे कैमरे (Door Camera) पर रिकॉर्ड हो जाती है. जिसे ट्रिप से लौटी पत्नी देख लिया. देखते ही पति की करतूत पत्नी के सामने आ गई. 

Advertisement
(Image: @nottheworstmom/Tiktok)

वीडियो में पत्नी कहती है कि उसका पति उसी दरवाजे के सामने खड़े होकर किस कर रहा है, जहां कैमरा लगा था. हैरानी की बात ये है कि कैमरा उसने खुद लगाया था. इस वीडियो में उसने यह भी बताया कि वो अब पति के साथ नहीं रहती है. कई लोगों ने महिला के इस टिकटॉक वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement