Advertisement

पति बोला- Love you... अगले ही पल आंखों के सामने पत्नी ने तोड़ा दम

फ्री-फ्लाई जंप के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वह 100 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरी. यह घटना उनके पति की आंखों के सामने हुई. घटना के बाद महिला को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अब इस मामले में एक कोर्ट में फ्री-फ्लाई जंप के इंस्ट्रक्टर को 4 साल की सजा सुनाई है.

100 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरी महिला (Credit- Yevgenia Leontyeva) 100 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरी महिला (Credit- Yevgenia Leontyeva)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • पति की आंखों के सामने हुआ हादसा
  • महिला से पहले उनकी फ्रेंड ने पूरा किया था फ्री-फ्लाई जंप

पति की आंखों के सामने ही पत्नी मौत के मुंह में समा गई और पति उन्हें बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर पाया. दरअसल, महिला फ्री-फ्लाई जंप ट्राय कर रही थीं. इसी दौरान हादसा हो गया और वह 100 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिर गईं और उनकी मौत हो गई. इस मामले में फ्री-फ्लाई जंप इंस्ट्रक्टर एलेक्जेंडर मुज्निनकस को 4 साल जेल की सजा हो गई है.

Advertisement

मामला कजाकिस्तान का है. महिला का नाम येवगेनिया लियोन्टीवा है. वह 33 साल की थीं. 10 अक्टूबर 2021 को फ्री-फ्लाई जंप के दौरान उनकी मौत हो गई. अब कजाकिस्तान के एक कोर्ट में मामले पर सुनवाई के दौरान बताया गया कि महिला की मौत पति अलेक्जेंडर तकाचेंको की मौजूदगी में हुई थी.

तकाचेंको ने कहा- मेरी आंखों के सामने पत्नी की मौत हो गई. कोर्ट में बताया गया है कि येवगेनिया से पहले उनकी एक फ्रेंड फ्री-फ्लाई करने गई थीं. और उन्होंने सफलतापूर्वक इसे पूरा कर लिया था.

कोर्ट में गवाहों ने बताया कि जंप से पहले येवगेनिया डरी हुई दिख रही थीं. लेकिन इंस्ट्रक्टर उन्हें बार-बार कूदने के लिए कह रहा था. इसके बाद अलेक्जेंडर ने पत्नी को ‘आई लव यू’ कहा और उन्होंने छलांग लगा दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, जंप में इस्तेमाल होने वाली सपोर्टिंग रस्सी पेड़ से नहीं बंधी थी. इस वजह से हवा में लटकने के बजाय महिला सीधे जमीन पर मौजूद एक लोहे की फेंस से टकरा गईं. जंप को छत से देख रहे दूसरे लोगों की चीख निकल गई और नीचे मौजूद लोग महिला की मदद के लिए दौड़ने लगे.

Advertisement

तकाचेंको ने कहा- मैं अपनी पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचा था. मेरी आंखों के सामने पत्नी का बुरा हाल हो गया. मैं सदमे और दहशत में था. साफतौर से यह मैनेजमेंट की गलती थी.

100 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से येवगेनिया की खोपड़ी बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गई और शरीर के दाहिने हिस्से में उन्हें बहुत सारे फ्रैक्चर्स हो गए. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.

येवगेनिया के तीन बच्चे हैं. सभी 14 साल से कम उम्र के हैं. वहीं इस मामले में इंस्ट्रक्टर मुज्निनकस को सेफ्टी रूल्स का ध्यान न रखने और लापरवाही की वजह से मौत का कारण बनने का दोषी ठहराया गया है. उन्हें 4 साल की सजा सुनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement