
दो साल तक कानून प्रवर्तन से बचने के बाद पुलिस ने एक ब्राजीलियाई ड्रग माफिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. रोनाल्ड रोलैंड का मेक्सिको में ड्रग कार्टेल के साथ संबंध था और पिछले पांच सालों में वह 900 मिलियन डॉलर की हेराफेरी कर चुका था. ब्राजील में गिरफ्तार होने से पहले वह दो साल तक फरार था. लेकिन अपनी पत्नी की एक बेवकूफी के चलते वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
डेली मेल की खबर के अनुसार -उसकी पत्नी आंद्रेज़ा डी लीमा ने इंस्टाग्राम पर उनको लंच लोकेशन पर टैग किया था. डी लीमा के पास एक बिकनी की दुकान थी, जो उन कई बिजनेस में से एक थी, जिनका इस्तेमाल रोलैंड मनी लॉन्ड्रिंग के लिए करता था.
लंच डेट के नाम पर शोबाजी के लिए डी लीमा ने अपने पति की प्रॉपर्टी को दिखाते हुए ये इंस्टाग्राम पोस्ट किया. तस्वीरों और वीडियो में ड्रग माफिया परिवार के साथ छुट्टियां मनाता दिख रहा था. पुलिस ने इसी लोकेशन को ट्रैक किया और रोनाल्ड को गिरफ्तार कर लिया.
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पोस्ट ने रोनाल्ड रोलैंड को मुश्किल में डाला हो. पुलिस ने एक बार पहले भी 50 साल के रोनाल्ड को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा साझा की गई एक पोस्ट के आधार पर गिरफ्तार किया था.
खबर सोशल मीडिया पर आई तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- इससे बड़ी बेवकूफी नहीं हो सकती. एक अन्य ने लिखा- बीवी का सोशल मीडिया अकॉउंट भी कैसा था , मैं होती तो डर कर रहती. कथित तौर पर, रोनाल्ड और उनकी पत्नी, जिनकी ड्रग बिजनेस में संभावित संलिप्तता के लिए जांच चल रही है, ने इस मामले पर चर्चा करने से इनकार कर दिया और एक बयान जारी कर कहा कि वे इस समय कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.