Advertisement

महिला ने शादी के 40 साल बाद पति को जहर देकर मारा, बेटी को भेजा ये शॉकिंग मैसेज

हत्या के इस मामले में महिला को 8.5 साल जेल की सजा सुनाई गई है. उसने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी. खाने में जहर डालकर दे दिया. बाद में हाथ की कलाई भी काट दी.

महिला ने अपने पति को खाने में जहर देकर मारा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels, Pixabay) महिला ने अपने पति को खाने में जहर देकर मारा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels, Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

इस महिला ने शादी के 40 साल बाद अपने पत्नी को जहर देकर मार दिया. उसने पति की कलाई को काटने से पहले अपनी बेटी को एक हैरान कर देने वाला मैसेज भी भेजा. जुडिथ एन वेन नामक इस महिला ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में स्थित अपने घर में साल 2020 की सुबह पति लांस को मारा डाला. उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसे फिलहाल पेरोल मिली है. मगर चेहरे पर किसी तरह के पछतावे के भाव नहीं थे. 

Advertisement

अब जब मामले की सुनवाई हुई है, तो और नई जानकारी निकलकर सामने आई हैं. अदालत में कहा गया कि लांस सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर अपनी बेटी के घर आए थे. यहां से उन्हें अपनी कार लेनी थी. बेटी के उठने का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद बेटी ने वेन से कहा कि पिता सुबह 4 बजे तक घर पहुंच जाएंगे. इस पर वेन ने जवाब दिया, 'ठीक है, ये खत्म हो गया है.' अभी ये पता नहीं चल पाया है कि 69 साल की वेन की बेटी भी इस अपराध में शामिल है या फिर नहीं.  

पति की हत्या की दोषी ठहराई गई

सुप्रीम कोर्ट के जज फ्रांसिस विलियम्स ने वेन की खराब मानसिक हालत का भी जिक्र किया. उसे 1081 दिन तक हिरासत में रखे जाने के बाद पैरोल मिली है. उसे बीते हफ्ते ही पति की हत्या का दोषी ठहराया गया है. अदालत को बताया गया कि 13 अगस्त, 2020 में वेन केमिस्ट के पास जाकर पति लांस की दवाएं लेकर आई. उसने 50 गोलियां वेजिटबल सूप में मिला दीं. वो इंटरनेट पर अपनी खुद की जान लेने से संबंधित रिसर्स भी कर चुकी है. उसने मारने से पहले पति से कहा था कि चाकू की धार तेज कर दे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ...वो संधि जिसके बाद ‘तारा सिंह की सकीना’ को भेज दिया गया था पाकिस्तान!

सुबह के वक्त दिया था सूप

अब हत्या वाले दिन की बात करते हैं. वेन ने सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पति को जहर वाला सूप दिया. वो नहाने के लिए अपने बाथरूम में गए लेकिन फिर पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे. इसके बाद उनकी पत्नी वेन उन्हें बेडरूम तक ले गई. तब लांस ने खुद को बचाने के लिए उसके मुंह पर हाथ मारा, जिससे वेन के चेहरे पर निशान पड़ गए. तभी लांस बेहोश होकर गिर गए. वेन ने धारदार चाकू से उनके बाएं हाथ की कलाई काट दी. इसके बाद उसने अपनी जान लेने की कोशिश भी की, और परिवार के लिए एक नोट छोड़ा.

कपल के बीच होता था झगड़ा 

लांस को डॉक्टर बचा नहीं पाए. मौत के कारण में पता चला कि नींद की गोली के ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई है. जज विलियम्स ने कहा कि लांस की मानसिक हालत भी मौत के कुछ महीने पहले से बिगड़ गई थी. शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी. लांस वेन को पीटा करते थे और अपशब्द बोलते थे. डॉक्टरों का मानना है कि पति को मारने के दौरान वेन का डिप्रेशन का लेवल काफी बढ़ गया था. कपल के तीन बच्चे भी हैं. जज विलियम्स ने वेन को 8.5 साल जेल में रहने की सजा दी थी लेकिन मानसिक हालत के चलते तुरंत पैरोल देने की अनुमति दे दी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement