Advertisement

'मेरा पति बिकाऊ है... खाना-पानी दो तो वफादार रहेगा', और पत्नी ने लगा दी बोली

एक महिला अपने पति की एक हरकत से इतना परेशान हुई कि उसने बदला लेने के लिए पति को बेचने (Husband For Sale) की ठान ली. इसके लिए उसने ऑनलाइन नीलामी में पति की बोली तक लगवा दी.

Photo: Linda McAliser With Jhon (FB) Photo: Linda McAliser With Jhon (FB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • पति की हरकत से परेशान हुई महिला
  • उठाया अजीबोगरीब कदम
  • पत्नी के कदम से पति की छूटी हंसी

पति-पत्नी (Husband-Wife Fight) के बीच नोंकझोंक होना आम बात है. लेकिन न्यूजीलैंड की एक महिला अपने पति की एक हरकत से इतना परेशान हुई कि उसने बदला लेने के लिए पति को बेचने (Husband For Sale) की ठान ली! इसके लिए उसने ऑनलाइन नीलामी में पति की बोली तक लगवा दी. तो आइए जानते हैं पूरा माजरा... 

'मिरर यूके' के मुताबिक, Rangitikei में रहने वाली इस महिला का नाम लिंडा मैकएलिस्टर (Linda McAliser) है, जिसने अपने पति की जब-तब घूमने की आदत से परेशान होकर अजीबोगरीब कदम उठाया. जिस वक्त लिंडा ने पति को बेचने का प्लान किया वह तब भी घर पर नहीं था. वह कहीं घूमने गया था. 

Advertisement

पति को बेचने के लिए किया ये काम 

लिंडा मैकएलिस्टर ने अपने 37 वर्षीय पति जॉन मैकएलिस्टर (John McAlister) की ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए एक प्रोफाइल बनाई. फिर जॉन की प्रोफाइल को Trade Me पर ‘Husband For Sale’ के तहत लिस्ट कर दिया. लिंडा ने बाकायदा विज्ञापन बनाकर पति की 'सेलिंग प्रोफाइल' तैयार की और उसे ट्रेडिंग साइट पर बेचने के लिए डाल दिया.

पति की प्रोफ़ाइल

जॉन की प्रोफाइल में लिखा था- हाइट 6 फीट 1 इंच. उम्र 37 साल. पेशा किसानी. साथ ही ये भी कहा गया कि अगर कोई उन्हें खरीदता है तो फ्री शिपिंग भी दी जाएगी. साथ ही यह भी लिखा कि पति को अगर खाना-पानी दो तो वफादार रहेगा. इस बीच 12 लोग जॉन को खरीदने के इच्छुक दिखे. ऐसे में नीलामी की बोली को बढ़ाकर 100 डॉलर तक कर दिया गया. हालांकि, बाद में Trade Me ने इस पोस्ट को हटा दिया. 

Advertisement

किसलिए पत्नी ने उठाया ये कदम? 

लिंडा ने पति जॉन के साथ ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो घूमने का बहुत आदी था. लेकिन इस बार भी जब बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं तब भी वह बच्चों के साथ रहने के बजाए घूमने चला गया.

पति की इस आदत को लेकर लिंडा कहती हैं कि जॉन को घूमना-फिरना काफी पसंद है, लेकिन बच्चों की छुट्टियों में उसकी मदद करने के बजाय वो फिर से बिना बताए घर से निकल गया. इसलिए उसे ये कदम उठाना पड़ा. 

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में न्यूजीलैंड की लिंडा और आयरलैंड के जॉन की शादी हुई थी. उनके दो बेटे हैं. जॉन को अपनी पत्नी लिंडा का ये विज्ञापन भी काफी मज़ेदार लगा और वो अपने दोस्तों के साथ इस पर खूब हंसा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement