Advertisement

पत्नी बोली- सिगरेट-शराब छोड़ो या घर... पति ने लिया हैरान करने वाला फैसला!

शख्स चीन का रहने वाला है जिसका नाम वेई जियानगुओ (Wei Jianguo) है. जियानगुओ का कहना है कि वो घर वापस नहीं जाएगा, क्योंकि उसे वहां कोई आजादी नहीं है.

शख्स 14 साल से एयरपोर्ट पर रह रहा (फोटो- Pear Video) शख्स 14 साल से एयरपोर्ट पर रह रहा (फोटो- Pear Video)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • चीन का रहने वाला है बुजुर्ग शख्स
  • वापस घर जाने को नहीं है तैयार

एक 60 वर्षीय शख्स पिछले 14 साल से एयरपोर्ट पर रह रहा है. उसने अपना घर छोड़ दिया है. शख्स का कहना है कि घरवाले उससे शराब और स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहते थे, इसलिए वो घर छोड़कर एयरपोर्ट पर रहने लगा.

शख्स चीन का रहने वाला है जिसका नाम वेई जियानगुओ (Wei Jianguo) है. जियानगुओ का कहना है कि वो घर वापस नहीं जाएगा, क्योंकि उसे वहां कोई आजादी नहीं है. 

Advertisement

वेई जियानगुओ पिछले 14 साल से बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में रह रहा है. शुरुआत में वह कुछ दिन रेलवे स्टेशन पर भी सोया था. जियानगुओ का कहना है कि एयरपोर्ट पर वो अपनी मर्जी से खा और पी सकता है. उसने 'China Daily' से कहा कि वो अब घर वापस नहीं जाएगा क्योंकि घर पर उसे कोई आजादी नहीं मिलती है. 

दरअसल, जियानगुओ की पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने उससे कहा था कि अगर उसे घर में रहना है, तो सिगरेट और शराब छोड़नी होगी. ऐसे में उसने घर छोड़ना स्वीकार किया लेकिन सिगरेट और शराब नहीं छोड़ी. जियानगुओ का घर एयरपोर्ट से करीब 19 किलोमीटर दूर है. उसने साल 2008 में घर छोड़ा था. 

हाल ही में एक वीडियो में वेई जियानगुओ ने बताया कि उसे एयरपोर्ट पर रहना पसंद है, क्योंकि यहां उसे ठंड नहीं लगती. जियानगुओ ने यहां अपना एक छोटा सा किचन भी बना रखा है. हर महीने मिलने वाली सरकारी सब्सिडी (Monthly Government Allowance) से उसका खर्च चलता है. 

Advertisement

जियानगुओ एयरपोर्ट पर आने वाले किसी भी यात्री को परेशान नहीं करता है, इसीलिए वहां के कर्मचारी उसे वहां से नहीं हटा रहे. अपने स्लीपिंग बैग और कुछ सामान के साथ वो पिछले 14 साल से बीजिंग एयरपोर्ट पर रह रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement