Advertisement

पति किसी और महिला संग नहीं करे बच्चे पैदा... इसलिए पत्नी ने लिया ये फैसला

एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि वह अपने पति की नसबंदी कराने जा रही है ताकि तलाक लेने की स्थिति में पति किसी और महिला के साथ बच्चे पैदा नहीं कर सके. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं.

निकोल अपने पति के साथ निकोल अपने पति के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • महिला का वीडियो हुआ वायरल
  • यूजर्स ने किया महिला को ट्रोल

एक महिला ने अजीब सी चाहत सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके बाद महिला को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया है. ये महिला दो बच्‍चों की मां है. उनकी चाहत है कि उनका पति अपनी नसबंदी (Vasectomy) करवा ले. ताकि अगर उनका पति से तलाक (Divorce) भी हो जाए तो वह किसी और महिला के साथ बच्‍चे पैदा न कर पाए. पति ऐसा करने के लिए राजी भी हो गया है.

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, महिला ने अपना शॉर्ट वीडियो टिकटॉक (Tiktok) पर शेयर किया है. महिला का नाम निकोल है. वीडियो में उन्‍होंने लिखा है, 'लोग सोचते हैं कि मैं गलत हूं क्‍योंकि मैं किसी और महिला के साथ अपने पति के बच्‍चे नहीं चाहती हूं. महिला ने कहा है कि वह तीसरे बच्चे पैदा करने के बाद अपने पति की नसबंदी करा देगी.

'महिलाएं कहतीं- उनकी बॉडी, उनकी चॉइस'

उनके इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्‍हें जमकर ट्रोल किया है. वहीं कई यूजर्स ने उनके वीडियो पर भी कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, 'अगर महिला खुद चीटिंग करती है, खुद ही तलाक ले लेती है, ऐसे स्थिति में क्यों उनके पति को किसी और महिला के साथ बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए. कई लोगों ने लिखा कि अगर यही बात कोई पुरुष, अपनी पत्नी को लेकर कहता तो महिलाएं कहतीं कि उनकी बॉडी, उनकी चॉइस.

Advertisement

यूजर्स के सवाल का दिया जवाब

वहीं एक शख्‍स ने आश्‍चर्य प्रकट करते हुए कमेंट किया, 'हर कोई इतना क्रेजी नहीं हो सकता है', इस पर निकोल ने जवाब दिया, 'अगर आप किसी चीज पर विश्‍वास नहीं करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं हैं कि वह क्रेजी आइडिया है.'

वहीं एक अन्‍य शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर लोग दूसरे शख्‍स को कंट्रोल में क्‍यों करना चाहते हैं.' एक यूजर ने ये भी लिख डाला, मैं ये बात दावे से कह सकता हूं कि वह (महिला का पति) इसीलिए राजी होगा क्योंकि महिला उसे छोड़कर न चली जाए.' इस कमेंट का भी निकोल ने जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि उनकी खुशी के लिए ही पति ऐसा करने पर राजी हो गया है. इससे हमारा परिवार खुश रहेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement