Advertisement

मौत के कगार पर पहुंची पत्नी ने बताई 'अंतिम इच्‍छा', हिल गया पति

Weird last wish: डॉक्टरों के मुताबिक, महिला गंभीर रोग से जूझ रही है और उसकी जिंदगी में सिर्फ 9 महीने बचे हैं. इसी बीच महिला ने अपने पति से कहा है कि वह पूर्व प्रेमी के साथ सेक्‍स करना चाहती है. ये सुनकर पति को झटका लगा.

सांकेतिक फोटो (गेटी) सांकेतिक फोटो (गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • पति ने कहानी सोशल मीडिया पर की शेयर
  • महिला की चाहत है पूर्व प्रेमी संग इन्टिमेट होने की

Strange last wish: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्‍नी की कहानी वायरल है. दरअसल, इसमें एक बीमार पत्‍नी जो इच्‍छा अपने पति के सामने रखती है, उसे सुनकर एक बार तो उसका पति भी चौंक जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला गंभीर रोग से जूझ रही है और उसकी जिंदगी में अधिक से अधिक 9 महीने बचे हैं. इसी बीच बीमार पत्‍नी, पति से कहती है कि उसकी अंतिम इच्‍छा है कि वह मरने से पहले अपने पूर्व प्रेमी के साथ एक बार सेक्‍स कर सके

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला चंद महीनों की मेहमान है. जिस बीमारी से वह ग्रस्‍त है, उसकी अंतिम स्‍टेज चल रही है. डॉक्‍टरों ने इस शख्‍स को बताया है कि महिला 4 से पांच महीनों तक व्‍हीलचेयर पर रहेगी. आठवें महीनें में वह बेडरिडन हो जाएगी.

10 साल से साथ रह रहे हैं पति-पत्नी

'द इंडिपेंडेट' के मुताबिक, पति ने कहा है हम दोनों 10 साल से साथ हैं. पत्नी की जो बीमारी है, उसके कारण उसकी जिंदगी के केवल 9 महीने रहे गए हैं. मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि मैं उसके बिना रह सकता हूं.

पति ने सोशल मीडिया पर शेयर की परेशानी

रिपोर्ट के मुताबिक, पति के पास जब हाल में उसकी पत्‍नी बैठी तो उसने कहा कि मेरी एक अंतिम इच्‍छा है. महिला ने कहा मैं अपने पूर्व प्रेमी के साथ सेक्‍स करना चाहती हूं. यह सुनकर महिला का पति हिल गया. 

Advertisement

पत्नी की बात सुनकर पति ने सिर पकड़ लिया और उसने अपना दुखड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं उसने ये भी कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्‍या करे. इस पर कई लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement